मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए AAP विधायक अमानतुल्ला खान, कई घंटे की पूछताछ के बाद ED ने की कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया। सोमवार आज सुबह ईडी ने आप विधायक के घर पहुंची और उनसे पूूछताछ करना शुरू किया। इसके बाद से ही उनके गिरफ्तार होने की आशंका जताई जाने लगी।

amantullah

सोमवार सुबह ईडी ने छापा मारा था।

मुख्य बातें
  • मनीलॉन्ड्रिंग मामले में हुई अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी
  • ईडी ने किया गिरफ्तार, AAP ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
  • भाजपा ने कहा कि आप में भष्ट नेताओं की है लंबी सूची

Amanatullah Khan : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी ने करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। आज सुबह ईडी ने आप विधायक के घर पहुंची और उनसे पूूछताछ करना शुरू किया। इसके बाद से ही उनके गिरफ्तार होने की आशंका जताई जाने लगी। मनी लॉन्ड्रिंग के जिस केस में खान की गिरफ्तारी हुई है, वह वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से जुड़ा हुआ है।

खान के घर पहुंची थी ईडी की टीम गिरफ्तारी के बाद खान को दिल्ली पुलिस और इडी के अधिकारी उन्हें अपने साथ ले गए। अपनी गिरफ्तारी के बाद खान ने खुद को निर्दोष बताया। खान ओखला सीट से विधायक हैं। खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए उन्होंने आर्थिक कदाचार किया और बोर्ड में मनमानी भर्तियां कीं। ईडी की टीम जब सोमवार सुबह उनके ओखला आवास पहुंची तो खान ने X पर कहा, 'मुझे गिरफ्तार करने के लिए ईडी के लोग अभी मेरे घर पहुंचे हैं।'

यह ईडी की गुंडागर्दी -AAP

ईडी टीम के खान के आवास पहुंचने पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी ने कहा कि यह ईडी की गुंडागर्दी है। वहीं, आप विधायक ने कहा कि ईडी की टीम उन्हें गिरफ्तार करने आई है। उन्होंने कहा, 'मैं ईडी से डरने वाला नहीं हूं।' इस मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है लेकिन ईडी की गुंडागर्दी और मोदी सरकार की तानाशाही दोनों जारी है।

यह भी पढ़ें- 'अकबर को महान बताने वाली किताबों को जला देंगे', राजस्थान के शिक्षा मंत्री दिलावर के विवादित बोल, Video

पार्टी में भ्रष्ट लोगों की लंबी सूची है-BJP

भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आप पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी में ‘भ्रष्ट’लोगों की ‘लंबी’ सूची है। उन्होंने कहा, ‘आप में भ्रष्ट लोगों की लंबी सूची है। जब कानून अपना काम करता है तो वे शोर मचाना शुरू कर देते हैं। अमानतुल्लाह खान ईडी की कार्रवाई के खिलाफ बोल रहे हैं, जिन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार किया था। अगर आपने भ्रष्टाचार किया है तो आपको जवाब देना होगा। कानून सभी के लिए बराबर है।’ सचदेवा ने कहा कि जब से ईडी खान के आवास पर पहुंची है वह आरोप लगा रहे हैं कि जांच एजेंसी उन्हें वहां गिरफ्तार करने आई है। लेकिन वे इस तथ्य के बारे में बात नहीं कर रहे हैं कि एजेंसी वहां वक्फ बोर्ड में की गई कथित वित्तीय अनियमितताओं के बारे में जांच के लिए वहां पहुंची है। उन्होंने कहा, ‘यह देश कानून के सिद्धांतों पर काम करता है और जैसा आप बोएंगे, वैसा आप काटेंगे।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited