मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए AAP विधायक अमानतुल्ला खान, कई घंटे की पूछताछ के बाद ED ने की कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया। सोमवार आज सुबह ईडी ने आप विधायक के घर पहुंची और उनसे पूूछताछ करना शुरू किया। इसके बाद से ही उनके गिरफ्तार होने की आशंका जताई जाने लगी।

सोमवार सुबह ईडी ने छापा मारा था।

मुख्य बातें
  • मनीलॉन्ड्रिंग मामले में हुई अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी
  • ईडी ने किया गिरफ्तार, AAP ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
  • भाजपा ने कहा कि आप में भष्ट नेताओं की है लंबी सूची
Amanatullah Khan : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी ने करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। आज सुबह ईडी ने आप विधायक के घर पहुंची और उनसे पूूछताछ करना शुरू किया। इसके बाद से ही उनके गिरफ्तार होने की आशंका जताई जाने लगी। मनी लॉन्ड्रिंग के जिस केस में खान की गिरफ्तारी हुई है, वह वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से जुड़ा हुआ है।

खान के घर पहुंची थी ईडी की टीम

गिरफ्तारी के बाद खान को दिल्ली पुलिस और इडी के अधिकारी उन्हें अपने साथ ले गए। अपनी गिरफ्तारी के बाद खान ने खुद को निर्दोष बताया। खान ओखला सीट से विधायक हैं। खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए उन्होंने आर्थिक कदाचार किया और बोर्ड में मनमानी भर्तियां कीं। ईडी की टीम जब सोमवार सुबह उनके ओखला आवास पहुंची तो खान ने X पर कहा, 'मुझे गिरफ्तार करने के लिए ईडी के लोग अभी मेरे घर पहुंचे हैं।'

यह ईडी की गुंडागर्दी -AAP

ईडी टीम के खान के आवास पहुंचने पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी ने कहा कि यह ईडी की गुंडागर्दी है। वहीं, आप विधायक ने कहा कि ईडी की टीम उन्हें गिरफ्तार करने आई है। उन्होंने कहा, 'मैं ईडी से डरने वाला नहीं हूं।' इस मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है लेकिन ईडी की गुंडागर्दी और मोदी सरकार की तानाशाही दोनों जारी है।
End Of Feed