'हम बुजुर्ग नेताओं वाले युवा देश बन गए हैं', राहुल चड्ढा की मांग-25 नहीं 21 साल हो चुनाव लड़ने की उम्र

AAP MP Raghav Chadha : आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने देश में चुनाव लड़ने की उम्र कम करने की मांग की है। गुरुवार को राज्यसभा में चड्ढा ने इसे 25 साल से घटाकर 21 साल करने की मांग की।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा।

मुख्य बातें
  • आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने चुनाव लड़ने की उम्र 21 साल करने की मांग की
  • चड्ढा ने कहा कि हम बुजुर्ग नेताओं वाले एक युवा देश हैं, युवाओं को ज्यादा मिले मौका
  • अभी भारत में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र 25 साल है

AAP MP Raghav Chadha : आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने देश में चुनाव लड़ने की उम्र कम करने की मांग की है। गुरुवार को राज्यसभा में चड्ढा ने इसे 25 साल से घटाकर 21 साल करने की मांग की। उच्च सदन के सांसद ने कहा कि हम एक युवा देश के बुजुर्ग नेता बनते जा रहे हैं। चुनाव लड़ने की उम्र कम करने के पक्ष में उन्होंने अपने तर्क भी दिए। अभी भारत में लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 25 साल है।

हम बुजुर्ग नेताओं वाले एक युवा देश-राघव चड्ढा

चड्ढा ने कहा, 'दुनिया में भारत की गिनती युवा देश के रूप में होत है। हमारे यहां 65 फीसद से ज्यादा लोगों की उम्र 35 साल से कम है और आबादी में 50 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र 25 साल से कम है। आजादी के बाद पहली बार जब लोकसभा चुनाव हुआ तो चुनकर आने वाले 26 प्रतिशत सदस्य ऐसे थे जिनकी उम्र 40 साल से कम थी। दो महीने पहले जब 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव हुए तो चुनाव जीतकर आने वाले केवल 12 फीसद सदस्य ऐसे हैं जिनकी उम्र 40 साल से कम है। हम बुजुर्ग नेताओं वाले एक युवा देश हैं।'

चुनाव लड़ने की उम्र 21 साल हो-आप सांसद

आप संसद ने कहा कि हमें युवा नेताओं वाले युवा देश के रूप में आगे बढ़ना चाहिए। चड्ढा ने कहा कि कम्र उम्र में चुनाव लड़ने के लिए सरकार को देने के लिए उनके पास एक सुझाव है। यह सुझाव यह है कि चुनाव लड़ने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल करनी चाहिए।

End Of Feed