अदालत के फैसले से भाजपा पर भड़के राघव चड्ढा, जानें क्या है बंगले से जुड़ा पूरा विवाद

Raghav Chadha slams BJP: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को कहा कि उनका आवंटित बंगला रद्द करना 'मनमाना और अभूतपूर्व' है। अदालत के फैसले के बाद आप सांसद ने भाजपा को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा, "मैं निडर होकर पंजाब और भारत के लोगों की आवाज उठाना जारी रखूंगा, चाहे इसमें कोई भी कीमत चुकानी पड़े।"

बंगला विवाद पर चड्ढा का आरोप- भाजपा के आदेश पर हो रहा है ऐसा।

Raghav Chadha Bungalow News: आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को झटका देते हुए दिल्ली की एक अदालत ने फैसला सुनाया है कि आवंटन रद्द होने के बाद उन्हें दिए गए सरकारी बंगले पर बने रहने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। कोर्ट ने चड्ढा को दी गई अंतरिम रोक हटा दी है। अदालत के इस फैसले से राघव चड्ढा भाजपा पर भड़ गए। उन्होंने कहा कि 'राज्यसभा के 70 से अधिक वर्षों के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि एक मौजूदा राज्यसभा सदस्य को उसके विधिवत आवंटित आवास से हटाने की मांग की जा रही है, जहां वह कुछ समय से रह रहा है और राज्यसभा सदस्य के रूप में उसके कार्यकाल के 4 वर्षों से अधिक समय अभी भी बाकी हैं।'

भाजपा के आदेश पर हो रहा है ऐसा, चड्ढा का आरोप

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि आदेश में कई अनियमितताएं हैं और इसके बाद राज्यसभा सचिवालय द्वारा 'नियमों और विनियमों का स्पष्ट उल्लंघन' करते हुए कदम उठाए गए। पूरी प्रक्रिया का तरीका देखकर मेरे पास यह मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है कि यह सब भाजपा के आदेश पर अपने राजनीतिक उद्देश्यों और निहित स्वार्थों को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है ताकि मेरे जैसे मुखर सांसदों द्वारा उठाई गई राजनीतिक आलोचना को दबाया जा सके।
आप सांसद ने यह भी कहा कि इस आवास का आवंटन स्वयं राज्यसभा के सभापति ने उनकी सभी विशेषताओं को ध्यान में रखकर किया था। चड्ढा ने आगे कहा कि बाद में बिना किसी कारण या कारण के आवास रद्द करना यह संकेत देता है कि पूरी स्वत: संज्ञान कार्रवाई उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाने और पीड़ित करने के लिए की गई थी। कहने की जरूरत नहीं है, मैं निडर होकर पंजाब और भारत के लोगों की आवाज उठाना जारी रखूंगा, चाहे इसमें कोई भी कीमत चुकानी पड़े।
End Of Feed