Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में AAP सांसद संजय सिंह को कोर्ट में किया गया पेश

Sanjay Singh News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद गुरूवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।

AAP सांसद संजय सिंह को कोर्ट में किया गया पेश

Delhi Liquor Scam Update: दिल्ली शराब घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बुधवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था उन्हें गुरूवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, गौर हो इस मामले को लेकर विपक्ष बेहद हमलावर है।

संजय सिंह को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनके आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद बुधवार शाम गिरफ्तार किया गया था, संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ईडी का बयान सामने आया, ईडी अधिकारियों ने कहा है कि संजय सिंह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे और घोटोले से संबंधित तथ्यों को छिपा रहे थे। उनसे पूछताछ करने के लिए यह गिरफ्तारी की गई है।

करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, इसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी और संजय सिंह के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया और वो गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं।

End Of Feed