Sanjay Singh Bail: संजय सिंह को फिर नहीं मिली राहत, 21 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Sanjay Singh Bail: दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 21 दिसंबर तक बढ़ा दी। आप सांसद को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार किया था।
कोर्ट में पेशी के लिए जाते हुए संजय सिंह
Sanjay Singh Bail: आप सांसद संजय सिंह को एक बार फिर कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट से उन्हें एक बार फिर से राहत नहीं मिली है। संजय सिंह की न्यायिक हिरासत एक बार फिर से बढ़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर तक संजय की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई है।
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, 'जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का केंद्र सरकार का फैसला वैध'
मंगलवार को जमानत पर होगी सुनवाई
दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 21 दिसंबर तक बढ़ा दी। आप सांसद को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार किया था। एएनआई के अनुसार अदालत ने सिंह की जमानत अर्जी पर मंगलवार दोपहर दो बजे सुनवाई तय की है।
4 अक्टूबर को गिरफ्तार
संजय सिंह को केंद्रीय जांच एजेंसी ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी के अनुसार, संजय सिंह कथित तौर पर दिल्ली आबकारी नीति में शराब समूहों से पैसा इकट्ठा करने की साजिश का हिस्सा थे। संजय सिंह का दिनेश अरोड़ा से संबंध बताया जा रहा है। दिनेश अरोड़ा लगातार संजय सिंह के संपर्क में थे। कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच से यह बात साबित हुई है।
सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने कथित शराब अनियमितता मामले में रिमांड और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह की याचिका पर सुनवाई सोमवार को स्थगित कर दी। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की पीठ ने मामले को 5 फरवरी के लिए आगे की सुनवाई के लिए स्थगित कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited