Swati Maliwal Exclusive: मैंने AAP को 2006 से अपना खून-पसीना दिया लेकिन केजरीवाल मेरे साथ खड़े नहीं हुए, टाइम्स नाउ नवभारत से बोलीं स्वाति मालीवाल
Swati Maliwal Exclusive: टाइम्स नाउ नवभारत के खास शो 'सवाल पब्लिक का' में टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत में स्वाति मालीवल ने घटना वाले दिन के कई राज खोले।
जानिए टाइम्स नाउ नवभारत पर क्या बोलीं स्वाति मालीवाल
Swati Maliwal Exclusive: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत के साथ खास बातचीत की। इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने कहा कि हमले के दिन से, मैं मुश्किल से सो पा रही हूं। जैसे ही मैं उठती हूं, मेरे पेट में दर्द महसूस होता है... मैं सदमे में और बिखरी हुई महसूस करती हूं। उन्होंने कहा कि 'मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि जिस पार्टी (आप) को मैंने 2006 से अपना खून-पसीना दिया है, आज वह पार्टी (आप) और मैं इस मुकाम पर खड़े होंगे कि मुझे सीएम आवास में बुरी तरह पीटा जाएगा और फिर भी सीएम मेरे साथ खड़े नहीं होंगे। उन्होंने बाद में कहा कि अगर मैं अतिक्रमण कर रही थी, तो उन्होंने मुझे गेट पर ही रोक दिया होता... 'मुख्यमंत्री का घर है, मज़ाक थोड़ी है'... अगर कोई अपॉइंटमेंट लेकर नहीं आता है, क्या तुम उसे मारोगे?
इससे पहले, इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने कहा कि उनके साथ मारपीट करने वाले बिभव कुमार, अरविंद केजरीवाल के बहुत बड़े राजदार हैं। टाइम्स नाउ नवभारत के खास शो 'सवाल पब्लिक का' में टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत में स्वाति मालीवल ने घटना वाले दिन के कई राज भी खोले।
ऐसा लगता है कि जैसे मेरा सब कुछ खत्म हो गया है- स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने कहा- मैंने दिल्ली महिला आयोग में 9 साल में 1 लाख 70 हजार मामलो को हैंडल किया हैं। मैं कई पीड़ितों से मिली हूं...हमेशा सोचती थी कि कैसे होता होगा, कितना दर्द होता होगा? आज जब मेरे साथ हुआ, तब जाकर मैं समझ पाई हूं...हर दिन जब से ये अटैक हुआ है, 6 बजे मेरी नींद खुल जाती है...जिन लोगों के साथ मैंने काम किया, आज उन्होंने मुझे इतनी समस्या के वक्त में अकेले छोड़ दिया। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि उस घटना को लेकर उन्हें काफी दुख है।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे मेरा सब कुछ खत्म हो गया है। इस दौरान स्वाति मालीवाल ने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद, जॉब छोड़कर अरविंद केजरीवाल के एनजीओ को ज्वाइन किया था। सुंदर नगरी की झुग्गियों में कई साल रही। आरटीआई से लेकर राशन तक के आंदोलन में शामिल रही। घटना के दिन केजरीवाल से मुलाकात को लेकर स्वाति मालीवाल ने बताया कि तिहाड़ से जब केजरीवाल बाहर आए तो सभी नेता मिलने जा रहे थे, वो भी गई। जहां तक अप्वाइंटमेंट की बात है तो वो कभी भी केजरीवाल से अप्वाइंटमेंट लेकर नहीं मिलने गईं हैं।
ये भी पढ़ें: बिभव कुमार केजरीवाल के बहुत बड़े राजदार हैं- टाइम्स नाउ नवभारत से बोलीं स्वाति मालीवाल, खोले कई राज
स्वाति मालीवाल ने बताया कि जब वो 13 मई को केजरीवाल के घर पर गईं तो पहले स्टाफ ने उन्हें बैठाया, कहा कि अरविंद केजरीवाल घर पर हैं, वो मिलने आ रहे हैं। इसके बाद बिभव कुमार आते हैं, चीखने लगते हैं, फिर हाथ छोड़ देते हैं। स्वाति मालीवाल ने दावा किया है बिभव कुमार ने 7-8 बार उन्हें थप्पड़ मारा। स्वाति मालीवाल ने बताया कि उनसे राज्यसभा से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया था, जैसे कि दावा किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
आज की ताजा खबर Live 13 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: झारखंड में पहले चरण का मतदान आज, झारखंड हाईकोर्ट ने धोनी को जारी किया नोटिस ; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
तालिबान ने इकरामुद्दीन कामिल को मुंबई में कार्यवाहक वाणिज्यदूत नियुक्त किया, पहली बार हुआ ऐसा
बुधवार को बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, देंगे 12100 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा, दरभंगा एम्स की रखेंगे आधारशिला
आगरा की अदालत ने किसानों, गांधी पर टिप्पणी के लिए कंगना रनौत को जारी किया नोटिस
सलमान को धमकी भरे संदेश भेजने का आरोपी 24 वर्षीय शख्स गिरफ्तार, मुंबई पुलिस का एक्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited