दिल्ली MCD मेयर चुनाव टालने पर AAP का प्रदर्शन, संजय सिंह ने भी बोला हमला

Delhi MCD Mayor Elections: दिल्ली एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को प्रस्तावित था। हालांकि, पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति न होने पर चुनाव को टाल दिया गया। आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा के एलजी ने एमसीडी इलेक्शन को कैंसिल कर दिया है, ये लोग दलित विरोधी हैं और नहीं चाहते कि कोई दलित किसी बड़ी कुर्सी पर बैठे।

आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

Delhi MCD Mayor Elections: दिल्ली में एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टालने पर आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ हमला बोला है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने दिल्ली नगर निगम सिविक सेंटर में डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आप नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी एक दलित को मेयर नहीं बनने देना चाहती।

बता दें, दिल्ली एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को प्रस्तावित था। हालांकि, पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति न होने पर चुनाव को टाल दिया गया। आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा के एलजी ने एमसीडी इलेक्शन को कैंसिल कर दिया है, ये लोग दलित विरोधी हैं और नहीं चाहते कि कोई दलित किसी बड़ी कुर्सी पर बैठे।

End Of Feed