Ayodhya Ram Mandir: अब AAP में राम मंदिर मामले पर फूट, बोले सांसद हरभजन सिंह- कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं तो जाऊंगा

Ayodhya Ram Mandir: हरभजन सिंह का यह बायन उस समय आया है, जब उनकी पार्टी समेत लगभग पूरा विपक्ष राम मंदिर उद्घाटन का बहिष्कार करने का ऐलान कर चुका है। विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी, इस आयोजन का राजनीतिकरण कर रही है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाएंगे केजरीवाल का सांसद हरभजन सिंह

Ayodhya Ram Mandir: आम आदमी पार्टी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने को लेकर फूट दिख रही है। आप ने जहां राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से दूरी बना रखी है, वहीं आप के सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अयोध्या जाने का ऐलान कर दिया है। हरभजन सिंह ने साफ कर दिया है कि वो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाएंगे, चाहे जो हो जाए।

हरभजन सिंह की दो टूक

हरभजन सिंह ने अयोध्या जाने के सवाल पर कहा- "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन जाना चाहता है या नहीं; चाहे कांग्रेस जाना चाहती हो या नहीं या अन्य (पार्टियां) जाना चाहती हों या नहीं, मैं निश्चित रूप से जाऊंगा। एक व्यक्ति के रूप में यह मेरा रुख है जो भगवान में विश्वास करते हैं। अगर किसी को मेरे (राम मंदिर) जाने से कोई समस्या है, तो वे जो चाहें कर सकते हैं।"

End Of Feed