AAP ने MCD चुनाव के लिए राजेंद्र गौतम को बनाया स्टार प्रचारक, देवी-देवताओं को ना मानने की दिलाई थी शपथ
MCD Elections 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अपनी स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की है उसमें राजेंद्र पाल गौतम का नाम भी शामिल हैं। राजेंद्र पाल गौतम वहीं नेता हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले हिंदू देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयान दिया था।
आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम
राजेंद्र पाल ने दिया विवादित बयानआप की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में AAP सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा सहित कुल 30 नाम शामिल हैं। स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं, जहां पार्टी सत्तारूढ़ भाजपा को टक्कर दे रही है। दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गौतम ने हिंदुओं के खिलाफ बयान देते हुए देवी-देवताओं को ना मानने की शपथ दिलाई थी जिसे लेकर काफी बवाल मचा था और आम आदमी पार्टी बैकफुट पर आ गई थी। इसके बाद राजेंद्र पाल गौतम को अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
भाजपा हुई हमलावरभाजपा ने इस स्टार प्रचारकों की सूची को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए कहा, 'इससे आम आदमी पार्टी का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि ये वहीं गौतम है जो हिंदू देवी का अपमान कर रहे थे और बाद में सफाई देते हुए अपने बयान को सही ठहरा रहे थे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि केजरीवाल जिन्होंने इनसे इस्तीफा लिया था, वो फिर बचाव में आ गए हैं ये कैसा संदेश है? राजेंद्र पाल जो कर रहे थे क्या उसके लिए केजरीवाल की सहमति थी? जब पकड़े गए तो इस्तीफा ले लिया अब दुबारा सूची में शामिल कर लिया है।'
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा, 'यह संयोग नहीं बल्कि वोटबैंक प्रयोग है- कांग्रेस नेताओं ने हिंदू विरोधी बयान दिए जैसे शिवराज पाटिल और जरकीहोली-तुष्टिकरण की दौड़ में पीछे नहीं रहना चाहिए- केजरीवाल ने राजेंद्र पाल को बढ़ावा दिया। गोपाल इटालिया पर कभी कार्रवाई नहीं की जिन्होंने हिंदुओं को गाली दी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited