CBI-ED ऐक्शन पर AAP के सिंह का तंज- विपक्षी नेताओं को करा दें 'ढेर', मोदी सुकून से सो पाएंगे; अखिलेश बोले- कांग्रेस की राह पर BJP

सीबीआई, ईडी और आईटी ने अलग-अलग मामलों में आप के सत्येंद्र जैन-मनीष सिसोदिया से लेकर लालू-राबड़ी और उनके बेटे तेजस्वी यादव तक को अपनी जांच और पूछताछ के घेरे में लिया है।

विपक्ष के नेताओं पर सिलसिलेवार सीबीआई, ईडी और आईटी की रेड के मसले पर आम आदमी पार्टी (आप) के सीनियर नेता संजय सिंह और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। शनिवार (11 मार्च, 2023) को सिंह ने ट्वीट किया, "वैसे मेरा एक सुझाव था। अगर विपक्ष के सारे नेताओं का “एनकाउंटर” करा दिया जाए तो कम से कम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुकून से आठ घंटे सो पाएंगे। न विपक्ष रहेगा, न लोकतंत्र। बचेगी तो सिर्फ तानाशाही।"

संबंधित खबरें

बुलडोजर से लेकर ED-CBI तक...क्या कुछ बोले अखिलेश?समाजवादी पार्टी (सपा) के चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुजरात के अहमदाबाद में पत्रकारों से कहा- महात्मा गांधी के देश में अहिंसा के मार्ग की जगह बुलडोजर ले चुका है। छापेमारी की पंरपरा कांग्रेस की ओर से चालू की गई थी। बीजेपी उसी रास्ते पर चल रही है। सीबीआई, ईडी और आईटी सरीखी एजेंसियां और संस्थाएं सरकार के इशारे पर काम करती हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed