ममता के बाद अब AAP ने कांग्रेस को दिखाए तेवर, मान बोले-पंजाब की सभी 13 सीटें जीतेंगे
Bhagwant Mann: पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि देश में पंजाब हीरो बनेगा। लोकसभा चुनाव में पंजाब में आप सभी 13 सीटें जीतेगी। सीएम ने कहा हम सभी 13 सीटों पर लड़ रहे हैं पंजाब में कांग्रेस से हमारा कोई समझौता नहीं।
पंजाब के सीएम भगवंत मान।
'INDI' गठबंधन में बिखराव का दौर शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने अलायंस से अलग होने का संकते दिया है। पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि देश में पंजाब हीरो बनेगा। लोकसभा चुनाव में पंजाब में आप सभी 13 सीटें जीतेगी। सीएम ने कहा हम सभी 13 सीटों पर लड़ रहे हैं पंजाब में कांग्रेस से हमारा कोई समझौता नहीं। मान ने कहा कि पंजाब में 13 लोकसभा सीट के लिए करीब 40 उम्मीदवार शार्ट लिस्ट किए गए हैं। पार्टी लोकसभा की 13 सीटों के लिए सर्वे करा रही है। मान का यह बयान संकेत देता है कि केजरीवाल की पार्टी पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है।
गुजरात और दिल्ली में सीटों पर सहमति
बता दें कि कांग्रेस और आप के बीच राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन हो चुका है। इसके अलावा गुजरात और दिल्ली में भी सीटों पर सहमति बन गई है। पंजाब में आप की बड़े बहुमत वाली सरकार है। इसलिए सीटों पर सहमति नहीं बन पा रही है। प्रदेश स्तर के कांग्रेस नेता भी नहीं चाहते कि आप से गठबंधन हो। पार्टी ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में वार रूम और राज्यस्तरीय कमेटी का गठन कर दिया है, जो राज्यभर में बूथ लेवल तक के नेताओं से सीधे तालमेल बनाकर हलकावार चुनाव रणनीति तैयार करेगी।
कमेटी में हरीश रावत शामिल
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण महारा की अध्यक्षता में गठित समिति में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया और कई अन्य नेताओं को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
फ्लाइट डायवर्जन के कारण जयपुर में घंटों फंसे रहे एयर इंडिया के यात्री, बस से भेजा गया दिल्ली
आज की ताजा खबर Live 20 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: पीएम मोदी ने की ब्राजील, चिली और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से भेंट, महाराष्ट्र-झारखंड में वोटिंग आज; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
पलक्कड़ उपचुनाव के लिए EC ने तैयार किया फर्जी मतदाताओं की सूची, वोट देने पर कार्रवाई होगी
संभल की जामा मस्जिद, मंदिर तोड़ कर बनी है? सामने आएगी सच्चाई, कोर्ट ने दिया सर्वे का आदेश
'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने पहुंचे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पब्लिक से की ये 'खास अपील'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited