अब राजस्थान में अपना सियासी दमखम दिखाएगी AAP, कांग्रेस की बढ़ाएगी टेंशन?

राज्य में चुनावों की तैयारियों को लेकर गुरुवार को दिल्ली में आप के चुनावी रणनीतिकार संदीप पाठक की अगुवाई में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के राजस्थान इकाई के नेता एवं सदस्य शामिल हुए। बैठक में नेताओं से कहा गया कि वे चुनावी मोड में आ जाएं और राज्य में सियासी गतिविधियां तेज करें।

राजस्थान में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी।

गुजरात के बाद अब राजस्थान में आम आदमी पार्टी (AAP) अपना दमखम दिखाती नजर आएगी। केजरीवाल की पार्टी ने राज्य में विधानसभा की सभी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में राजस्थान चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई है। केजरीवाल की पार्टी ने चुनाव के लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य में परंपरागत रूप से मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच होता आया है। लेकिन इस बार आप की एंट्री से मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा।

संबंधित खबरें

गुजरात में आप ने जीतीं 5 सीटें

संबंधित खबरें

गुजरात विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की पार्टी पांच सीटें जीतने में सफल रही और उसे 13 फीसदी वोट मिले। जबकि 35 सीटों पर वह दूसरे स्थान पर रही। गुजरात में अपने प्रदर्शन से आप उत्साहित है और वह राजस्थान में भी पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारी में है। राजस्थान में अभी कांग्रेस की सरकार है। विपक्ष में भाजपा है। हाल के चुनाव में यह देखने में आया है कि जहां भी भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है, वहां आप को फायदा पहुंचा है। दिल्ली, पंजाब और गुजरात से इसे समझा जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed