होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

MCD स्थायी समिति चुनाव को AAP ने बताया असंवैधानिक, SC का करेगी रुख, सीएम आतिशी का ऐलान

भाजपा ने दिल्ली नगर निगम की 18 सदस्यीय स्थायी समिति की एकमात्र रिक्त सीट पर शुक्रवार को निर्विरोध जीत हासिल की क्योंकि सत्तारूढ़ आप और कांग्रेस के पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार किया था।

AtishiAtishiAtishi

सीएम आतिशी का ऐलान

MCD standing committee election: आम आदमी पार्टी ने एमसीडी स्थायी समिति चुनाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का फैसला किया है। सीएम आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी एमसीडी स्थायी समिति के असंवैधानिक, अवैध चुनाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी। बता दें कि चुनाव को लेकर भारी विवाद हुआ था और आप और कांग्रेस ने इसका बहिष्कार किया था। चुनाव में भाजपा के सुंदर सिंह को भाजपा पार्षदों के सभी 115 वोट मिले, जबकि आप की निर्मला कुमारी को एक भी वोट नहीं मिला।

आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा को एमसीडी को भंग कराने और यह देखने के लिए चुनावों में ‘आप’ का मुकाबला करने की चुनौती दी कि लोग नगर निगम में किस पार्टी को चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल और अधिकारियों की शक्तियों का दुरुपयोग करके चुनाव कराया गया। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि नियमों के अनुसार केवल महापौर द्वारा ही एमसीडी के सदन की बैठक की तारीख और स्थान तय किया जा सकता है तथा केवल महापौर द्वारा ही इसकी कार्यवाही की अध्यक्षता की जा सकती है।

केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति की एकमात्र रिक्त सीट पर भाजपा की जीत के बाद शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय पर गलत तरीके से कब्जा कर लिया है और जनादेश चुरा लिया है। सत्तारूढ़ आप और कांग्रेस के पार्षदों ने स्थायी समिति के चुनाव का बहिष्कार किया था। इस चुनाव परिणाम के साथ, भाजपा के पास अब समिति में 10 सदस्य हैं जबकि सत्तारूढ़ आप के पास केवल आठ सदस्य हैं।

End Of Feed