जेल से निकलते ही एक्शन में आए सिसोदिया, दिल्ली चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ बैठक, 14 अगस्त से करेंगे पदयात्रा

आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पार्टी अपने अभियान की शुरुआत वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की पदयात्रा से करेगी, जो सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचेगी।

मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia Padyatra: दिल्ली की कथित आबकारी घोटाले मामले में 17 महीने जेल में बंद रहने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया एक्शन में आ गए हैं। जेल से रिहा होने के बाद ही सिसोदिया ताबड़तोड़ बैठकों का दौर शुरू कर विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। सिसोदिया ने पार्टी नेताओं और पार्षदों के साथ बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है। सिसोदिया दिल्ली के अलावा हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भी आप का चेहरा होंगे। हरियाणा में साल के अंत में चुनाव होने हैं।

मनीष सिसोदिया की पदयात्रा से शुरुआत

आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की पदयात्रा से करेगी, जो सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचेगी। पार्टी नेता संदीप पाठक ने सोमवार को यह जानकारी दी। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने की संभावना है। शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा हुए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने आप के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी शामिल हुईं। आप पार्षद आज मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया से मिलकर चुनाव पर चर्चा करेंगे।

हरियाणा में भी प्रचार करेंगे सिसोदिया

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आप के संगठन महासचिव और राज्यसभा सदस्य पाठक ने कहा कि सिसोदिया हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पाठक ने कहा कि सिसोदिया की पदयात्रा 14 अगस्त को शुरू होगी और यह लोगों को काम में बाधा डालने और उन्हें परेशान करने की भाजपा की प्रवृत्ति के बारे में बताएगी। पाठक ने कहा कि बैठक में यह संकल्प लिया गया कि विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी को तोड़ने की भाजपा की साजिशों को हराने के लिए लड़ा जाएगा, जो सफल नहीं होने वाली है। पार्टी को तोड़ना असंभव है।

End Of Feed