G20 पर क्रेडिट की होड़: BJP बोली- 'केजरीवाल ने खर्च किए सिर्फ 51 करोड़, इससे ज्यादा तो अपने बंगले पर लुटा दिए'

G20 Summit: दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, दिल्ली में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के उपराज्यपाल ने कुल 54 दौरे किए हैं ताकि समयबद्ध सीमा पर कार्यों को सम्पन्न किया जा सके। 216 घंटों के कार्य में कुल 351 किलोमीटर पैदल चलकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने अपनी तत्परता दिखाई है।

दिल्ली में जी20 सम्मेलन

G20 Summit: दिल्ली में होने जा रहे जी-20 समिट को लेकर की जा रही तैयारियों में खर्च होने वाले फंड को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी में क्रेडिट लेने की होड़ जारी है। आप के आरोपों का जवाब देते हुए अब भाजपा ने यह दावा किया है कि जी-20 की तैयारियों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार अब तक 4,064 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। जबकि, केजरीवाल सरकार ने सिर्फ 51 करोड़ रुपये ही खर्च किया है, जोकि उनके बंगले पर खर्च की गई राशि से भी कम है।
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मंगलवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार के मंत्रियों द्वारा दिल्ली में जी-20 को लेकर केंद्र सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों का क्रेडिट लेने को शर्मनाक बताया। उन्होंने विस्तार पूर्वक तथ्यों के साथ मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे खर्च की जानकारी भी दी।

निर्लज्जता से भरी हुई है आम आदमी पार्टी

सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का चरित्र निर्लज्जता से भरा हुआ है और इनके मंत्री भी उसी बेशर्मी के साथ बयान देकर दिल्ली के सौंदर्यीकरण का क्रेडिट खुद ले रहे हैं। जबकि दिल्ली में सौंदर्यीकरण का कार्य देख रहे संस्थान एनडीएमसी, आईटीपीओ, डीडीए, इंडियन एयरफोर्स, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित मंत्रालय केंद्र सरकार के अंतर्गत आते हैं। उन्होंने कहा, इन कामों की मॉनिटरिंग दिल्ली के उपराज्यपाल कर रहे हैं, यहां तक कि कार्यों में तेजी लाने के लिए जिला स्तर पर भी मॉनिटरिंग कमिटी बनी है। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के उपराज्यपाल ने कुल 54 दौरे किए हैं ताकि समयबद्ध सीमा पर कार्यों को सम्पन्न किया जा सके।
End Of Feed