लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तार हो सकते हैं अभिषेक- भतीजे को लेकर ममता बनर्जी का दावा, मैसेज का दिया हवाला

ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनके भतीजे और तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ साजिश रची जा रही है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​उन्हें गिरफ्तार कर लेंगी।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने किया भतीजे अभिषेक की गिरफ्तारी का दावा (फोटो- MamataBanerjeeOfficial)

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को एक सनसनीखेज दावा किया है। ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनके भतीज अभिषेक बनर्जी की लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तारी हो सकती है। इसके लिए ममता बनर्जी ने एक मैसेज का हवाला दिया है।

चुनाव से पहले गिरफ्तारी

ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनके भतीजे और तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ साजिश रची जा रही है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय जांच एजेंसियां उन्हें गिरफ्तार कर लेंगी। तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के स्थापना दिवस के अवसर पर कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए, पार्टी सुप्रीमो ने ये दावा किया।

End Of Feed