महाराष्ट्र में अखिलेश देंगे MVA को झटका, बोले- अबू आजमी- समझौता नहीं हुआ तो 20-25 सीटों पर उतार देंगे कैंडिडेट

अबू आजमी ने बताया कि उन्होंने शरद पवार से कहा कि यदि उनके नेतृत्व वाली पार्टी के पास इस सीट के लिए उपयुक्त उम्मीदवार नहीं है तो सपा नेता फहाद अहमद को मुंबई के अणुशक्ति नगर से राकांपा (एसपी) उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जा सकता है।

सपा नेता अबू आजमी

महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन में सीटों को लेकर बवाल मचा दिख रहा है। सपा ने धमकी देते हुए कहा कि अगर समझौता नहीं हुआ तो 20 से 25 सीटों पर उम्मीदवार उतार देंगे। समाजवादी पार्टी कुछ सीटों के लिए कैंडिडेट भी घोषित कर चुकी है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

सपा नेता अबू आजमी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत दौरान कांग्रेस पर अतीत में उनकी पार्टी को ‘धोखा’ देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बातचीत को लंबा खींचती है और फिर दावा करती है कि विचार-विमर्श चल रहा है। आजमी ने कहा कि सपा ने भायकला और वर्सोवा सीट पर दावा किया है।

End Of Feed