आतंकी अबू बकर गिरफ्तार, अलकायदा को फंडिंग करने वाले को क्राइम ब्रांच ने सूरत से दबोचा
Abu Bakr Arrested: सूरत क्राइम ब्रांच ने अलकायदा को फंडिंग करने वाले बांग्लादेशी आतंकी को दबोचा है। अबू बकर को सूरत से गिरफ्तार किया गया है, जो NIA के वांटेड आरोपी हुमायूं खान के संपर्क में था। ये साल 2015 में बेनापोल प्वाइंट सीमा पार कर भारत में दाखिल हुआ था।
अलकायदा को फंडिंग करने वाला अबु बकर गिरफ्तार।
Crime Branch Action in Surat: अल-कायदा के लिए फंडिंग के मुद्दे पर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसके तहत वांछित आरोपी से जुड़े एक बांग्लादेशी को सूरत से गिरफ्तार किया गया है। सूरत क्राइम ब्रांच ने अबू बकर को दबोच लिया है। अबू बकर एनआईए (NIA) के वांटेड आरोपी हुमायूं खान के संपर्क में था। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए वो सूरत के पीओएस इलाके में नौकरी की तलाश में था।
बेनापोल प्वाइंट सीमा पार कर 2015 में भारत में हुआ था दाखिल
2015 में बेनापोल प्वाइंट सीमा पार कर भारत में दाखिल हुआ था. अबू बकर ने अहमदाबाद में फर्जी आधार कार्ड बनाया। अहमदाबाद के गौतम के पास फर्जी आधार कार्ड बनाया गया। अलकायदा को फंडिंग करने के वांछित आरोपी एनआईए से जुड़े बांग्लादेशी की सूरत से गिरफ्तारी से बड़े खुलासे हो सकते हैं। क्राइम ब्रांच ने हुमायूं खान से जुड़े अबू बकर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए कर रहा था नौकरी की तलाश
आरोपी अबु बकर 2015 में बेनापोल प्वाइंट बॉर्डर पार कर भारत में दाखिल हुआ था। इसने अहमदाबाद के गौतम के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड बनाया। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए वह सूरत के पीओएस इलाके में नौकरी की तलाश में था। इस गिरफ्तारी के बाद एनआईए कार्रवाई के लिए अहमदाबाद से रवाना हो गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
LIVE आज की ताजा खबर 27 नवंबर 2024: इजरायल का लेबनान पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, हिंदू नेता की गिरफ्तारी पर बांग्लादेश का आया जवाब
Manipur Violence: मणिपुर के जिन जिलों में लगे हैं कर्फ्यू, वहां अनिश्चित काल के लिए बंद हो गए स्कूल और कॉलेज
संभल हिंसा के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची जमीयत उलेमा-ए-हिंद, पुलिस पर लगाए कई आरोप, कर दी है बड़ी मांग
अध्यात्म एवं विज्ञान में कोई विरोध नहीं – सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत
भारत का संविधान ही हमें रास्ता दिखा रहा है- संविधान दिवस समारोह में बोले पीएम मोदी, कश्मीर और आपातकाल का भी किया जिक्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited