फिर मुश्किल में सत्येंद्र जैन, CCTV कैमरे लगाने के मामले में ACB ने दर्ज किया केस

दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री और वरिष्ठ आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ 571 करोड़ रुपये की सीसीटीवी प्रोजेक्ट में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज किया है।

satyendra jain

सत्येंद्र जैन

Case Against Satyendar Jain: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार फिर मुश्किल में हैं। आप सरकार के दौरान दिल्ली में CCTV कैमरे लगाने के मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसीबी ने सीसीटीवी कैमरे लगाने में 571 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जैन मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पहले ही तिहाड़ जेल जा चुके हैं और इस दौरान उनका स्वास्थ्य बहुत गिर गया था।

571 करोड़ रुपये का सीसीटीवी घोटाला मामला

दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री और वरिष्ठ आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ 571 करोड़ रुपये की सीसीटीवी प्रोजेक्ट में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसीबी) मधुर वर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए के तहत सक्षम प्राधिकारी से पूर्व मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई।

वर्मा ने एक बयान में कहा, जैन पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली भर में सीसीटीवी कैमरे लगाने में देरी के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर लगाए गए 16 करोड़ रुपये के लिक्विडेटेड हर्जाने को मनमाने ढंग से माफ कर दिया। कथित तौर पर 7 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के बाद यह छूट दी गई। उन्होंने कहा कि कई शिकायतों से पता चला है कि परियोजना को घटिया तरीके से क्रियान्वित किया गया था और हैंडओवर के समय कई कैमरे काम नहीं कर रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited