Rajasthan: कोटा के चंबल रिवर फ्रंट पर दुनिया की सबसे बड़ी घंटी बनाने वाले इंजीनियर समेत 2 की मौत

kota chambal river front incident: कोटा के चंबल रिवर फ्रंट पर एक दुखद हादसा सामने आया है, यहां विश्व के सबसे बड़ी घंटी को बनाने वाले इंजीनियर देवेन्द्र आर्य और एक मजदूर की मौत हो गई।

कोटा के चंबल रिवर फ्रंट पर हादसा पेशा आया दुनिया की सबसे बड़ी घंटी बनाने वाले इंजीनियर समेत दो की मौत

कोटा के बहुचर्चित चंबल रिवर फ्रंट पर बड़ी दुर्घटना हो गई बताया जा रहा कि यह हादसा यहां लगाई गई विश्व के सबसे बड़ी घंटी का सांचा खोलते समय हुआ, इस हादसे में प्रोजेक्ट डिजाइनर इंजीनियर देवेन्द्र आर्य व उनके सहायक की मौत हो गई, गौर हो कि विश्व की सबसे बड़ी घंटी को देवेन्द्र आर्य ने ही बनाया है।

इंजीनियर देवेन्द्र आर्य करीब 35 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़े और उनकी मौत हो गई, हादसे में एक मजदूर की भी मौत हो गई, रिवर फ्रंट में विश्व के सबसे बड़े घंटी के सांचे को खोलते समय बेल्ट फिसलने से उसके नीचे दबने से उन दोनों की मौत हुई है।

रिवर फ्रंट का पिछले दिनों ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने लोकार्पण किया था, गौर हो कि घंटी का वजन लगभग 79000 किलो है और ये 13 तरह की धातु पिघलाकर बनाई गई है, यह घंटी बनने के समय ही खासी खुर्खियों में रही।

End Of Feed