Rajasthan: कोटा के चंबल रिवर फ्रंट पर दुनिया की सबसे बड़ी घंटी बनाने वाले इंजीनियर समेत 2 की मौत
kota chambal river front incident: कोटा के चंबल रिवर फ्रंट पर एक दुखद हादसा सामने आया है, यहां विश्व के सबसे बड़ी घंटी को बनाने वाले इंजीनियर देवेन्द्र आर्य और एक मजदूर की मौत हो गई।
कोटा के चंबल रिवर फ्रंट पर हादसा पेशा आया दुनिया की सबसे बड़ी घंटी बनाने वाले इंजीनियर समेत दो की मौत
कोटा के बहुचर्चित चंबल रिवर फ्रंट पर बड़ी दुर्घटना हो गई बताया जा रहा कि यह हादसा यहां लगाई गई विश्व के सबसे बड़ी घंटी का सांचा खोलते समय हुआ, इस हादसे में प्रोजेक्ट डिजाइनर इंजीनियर देवेन्द्र आर्य व उनके सहायक की मौत हो गई, गौर हो कि विश्व की सबसे बड़ी घंटी को देवेन्द्र आर्य ने ही बनाया है।
इंजीनियर देवेन्द्र आर्य करीब 35 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़े और उनकी मौत हो गई, हादसे में एक मजदूर की भी मौत हो गई, रिवर फ्रंट में विश्व के सबसे बड़े घंटी के सांचे को खोलते समय बेल्ट फिसलने से उसके नीचे दबने से उन दोनों की मौत हुई है।
रिवर फ्रंट का पिछले दिनों ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने लोकार्पण किया था, गौर हो कि घंटी का वजन लगभग 79000 किलो है और ये 13 तरह की धातु पिघलाकर बनाई गई है, यह घंटी बनने के समय ही खासी खुर्खियों में रही।
वहीं पुलिस प्रशासन में इस घटना से हड़कंप है और वो पूरे मामले की जांच में जुटा है। इस घंटी को विशेष तकनीक से बहुत मेहनत के बाद तैयार किया गया था, घंटी को मोल्ड बॉक्स के अंदर पैक करके रखा गया था जिसे खोला जाना था, इस काम के लिए ही इसे बनाने वाले इंजीनियर देवेन्द्र आर्य अपनी टीम के साथ कोटा रिवर फ्रंट पर पहुंचे थे कि वहां पर उनकी जान चली गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited