दुर्घटना या साजिश, हम इसकी तह तक जाएंगे- हाथरस में मची भगदड़ पर बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

Hathras Stampede: हाथरस सत्संग हादसे के बाद बाबा भोले उर्फ नारायण साकार हरि फरार बताया जा रहा है। नारायण साकार हरि का कार्यक्रम पहले भी विवादों में रह चुका है।

हाथरस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के दिए आदेश

Hathras Stampede: हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग के बाद मची भगदड़ में कम से कम 116 लोग मारे गए हैं। हाथरस में मची भगदड़ के बाद सत्संग के आयोजनकर्ता और प्रशासन सवालों के घेरे में है। हाथरस में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार इस पूरी घटना की तह तक जाएगी, चाहे यह एक दुर्घटना हो या साजिश, हम इसकी तह तक पहुंचेंगे।

दुर्घटना या साजिश?

हाथरस में मची भगदड़ को एक साजिश की नजर से भी देखा जा रहा है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- "पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है। भारत सरकार और राज्य सरकार ने मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के परिवारों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है। राज्य सरकार इस पूरी घटना की तह तक जाएगी, चाहे यह एक दुर्घटना हो या साजिश, हम इसकी तह तक पहुंचेंगे।"

End Of Feed