मुंगेर में ASI की हत्या करने वाले एक आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; पुलिसकर्मियों से छीन ली थी राइफल
Munger News: एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या मामले में आरोपी गुड्डू यादव पुलिस के एनकाउंटर में बुरी तरह घायल हो गया है। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि सहायक उप-निरीक्षक (ASI) की हत्या के आरोपियों में से एक गुड्डू यादव को पुलिस ने पैर में गोली मार दी, जब उसने एक ऑपरेशन के दौरान एक कांस्टेबल का हथियार छीन लिया।



पुलिस कार्रवाई के दौरान घायल हुआ आरोपी गुड्डू यादव
Munger News: एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या मामले में आरोपी गुड्डू यादव पुलिस के एनकाउंटर में बुरी तरह घायल हो गया है। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि सहायक उप-निरीक्षक (ASI) की हत्या के आरोपियों में से एक गुड्डू यादव को पुलिस ने पैर में गोली मार दी, जब उसने एक ऑपरेशन के दौरान एक कांस्टेबल का हथियार छीन लिया। यह घटना तब हुई जब मुफस्सिल थाने की एक पुलिस टीम पहले से हिरासत में लिए गए एक संदिग्ध द्वारा दी गई सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जा रही थी। हालांकि, पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) और चार अन्य घायल हो गए। हंगामे के बीच, गुड्डू यादव एक कांस्टेबल का हथियार छीनने में कामयाब रहा, जिससे पुलिस के साथ संघर्ष हुआ। आत्मरक्षा में पुलिस ने उस पर गोली चलाई, जिससे उसका पैर घायल हो गया। उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया और वर्तमान में सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
आरोपी गुड्डू यादव ने पुलिसकर्मी की छीनी राइफल
एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गए । मौके का फायदा उठाकर एक आरोपी गुड्डू यादव ने पुलिसकर्मी की राइफल छीन ली और पुलिस टीम पर निशाना साधा। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई और उसके पैर में गोली लग गई। वह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। अब तक एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि बिहार के मुंगेर में सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) संतोष कुमार सिंह की हत्या के मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सैयद इमरान मसूद ने कहा कि आरोपियों की पहचान रणवीर यादव, गुड्डू यादव, विकास यादव और उसी परिवार की एक महिला के रूप में हुई है। एसपी सैयद इमरान मसूद के मुताबिक बाकी संदिग्धों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब तक एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि कल एएसआई संतोष कुमार के साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसमें उनकी जान चली गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
इस महानगर पालिका ने कूड़े में ढूंढ़ा 'खजाना', कचरा उठाने का टैक्स बढ़ाकर करेगी 600 करोड़ की कमाई
वक्फ बिल पेश होने से पहले लामबंद हुआ विपक्ष, तेजस्वी, PK, बर्क ने सरकार को दिखाए तेवर, लोकसभा में आज पेश होगा संशोधन विधेयक
कुणाल कामरा मुश्किल में, मुंबई पुलिस ने भेजा तीसरा समन, 5 अप्रैल को पेशी के लिए बुलाया
Parliament Budget Session 2025, Waqf Bill To Be Tabled In Lok Sabha (वक्फ संशोधन विधेयक) LIVE News in Hindi Updates: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर टकराएंगे सत्ता पक्ष, विपक्ष, दोनों की है तैयारी
वक्फ बिल पर आज संसद में संग्राम छिड़ने के आसार, विपक्षी दलों ने बनाई ये रणनीति, सत्तापक्ष भी तैयार
विदेश से आभूषण लाना होगा आसान! 1 मई से हवाई यात्रियों को मिलेगी इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेसिंग सुविधा
शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने बेचा 11.61 करोड़ का अपार्टमेंट, प्रॉफिट जानकर रह जाएंगे हैरान
इस महानगर पालिका ने कूड़े में ढूंढ़ा 'खजाना', कचरा उठाने का टैक्स बढ़ाकर करेगी 600 करोड़ की कमाई
Sikandar Box Office Collection: तीसरे दिन फुस्स हुई सलमान खान की 'सिकंदर', कमाए इतने करोड़ रुपये
Delhi Weather: दिल्ली में चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी करेगी परेशान, अब तेजी से ऊपर चढ़ेगा पारा, जानें आज का मौसम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited