सैफ अली खान ही नहीं, इन सेलिब्रिटीज के घर की भी एक दिन पहले ही आरोपी ने की थी रेकी; अब हुआ बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने हमले से ठीक 1 दिन पहले सैफ अली खान सहित अन्य मशहूर कलाकारों के घरों की रेकी की थी। आपको सबकुछ तफसील से समझाते हैं।
सैफ अली खान पर हमला मामले में बड़ा खुलासा।
Mumbai: क्या सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स अन्य मशहूर हस्तियों को भी निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहा था? ये सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि आरोपी ने सैफ अली खान सहित अन्य मशहूर कलाकारों के घरों की रेकी हमले से ठीक 1 दिन पहले की थी। सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय साजिश से संबंधित अभियोजन पक्ष की दलील को खारिज नहीं किया जा सकता है। पुलिस ने अदालत को बताया कि कथित हमलावर बांग्लादेशी नागरिक है, और उसके कृत्य के पीछे के मकसद का पता लगाने की जरूरत है।
हमले से ठीक 1 दिन पहले की थी मशहूर कलाकारों के घरों की रेकी
सूत्रों के अनुसार, ये बात सामने आई है कि हमले से एक दिन पहले यानी 15 जनवरी को आरोपी ने एक ऑटो रिक्शा में बैठकर सैफ अली खान, शाहरुख खान, सलमान खान समेत अन्य सेलिब्रिटीज के घरों की रेकी की थी। वो ये देख रहा था कि किस सेलिब्रिटी के घर किन ठिकानों पर हैं। लोकल ऑटो रिक्शा चालक द्वारा ही यह घर उसे दिखाए गए थे। सुरक्षा के लिहाज को देखते हुए और आसानी से घर में दाखिल होने की गुंजाइश के चलते आरोपी ने सैफ अली खान के घर का चुनाव किया था।
सैफ पर हमले के आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
मुंबई की एक अदालत ने सैफ अली खान पर हमला मामले में गिरफ्तार व्यक्ति को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद (30) को रविवार दोपहर डेढ़ बजे बांद्रा में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत के सामने पेश किया। पुलिस ने अदालत को बताया कि कथित हमलावर भारत में अवैध रूप से रहने वाला एक बांग्लादेशी नागरिक था और उसके कृत्य के पीछे के मकसद का पता लगाने की जरूरत है। पुलिस ने अदालत से यह भी कहा कि उन्हें यह पता लगाने की जरूरत है कि इस मामले का संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश से है या नहीं।
हालांकि, बचाव पक्ष के वकील संदीप डी शेरखाने ने तर्क दिया कि उनका मुवक्किल कई वर्षों से देश में रह रहा है और उसके पास (देश में रहने के लिए) महत्वपूर्ण दस्तावेज है, और उसका परिवार भी भारत में रह रहा है। बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि अभिनेता सैफ अली खान की मौजूदगी के कारण इस मामले को तूल दिया गया है। हालांकि, पुलिस ने यह कहते हुए 14 दिन की हिरासत की मांग की कि मामला सिर्फ एक अभिनेता के बारे में नहीं है बल्कि इसमें एक क्रूर हमला शामिल है। पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि जांच प्राथमिक चरण में है। जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि हमले में खान को गंभीर चोटें आईं, जिसमें चाकू के ब्लेड के एक हिस्से का उनके शरीर में धंसना शामिल है।
तीन हिस्सों में टूट गया चाकू, जिसके दो हिस्से मिल गए हैं
पुलिस ने अदालत को बताया कि चाकू तीन हिस्सों में टूट गया जिसके दो हिस्से मिल गए हैं, जबकि तीसरा हिस्सा आरोपी से बरामद किया जाना बाकी है। पुलिस ने कहा कि घटना के समय आरोपी ने जो कपड़े पहने थे उनपर खून के धब्बे होंगे और जांच के हिस्से के रूप में ये कपड़े जब्त करने की जरूरत है। जांच अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की आवश्यकता है कि आरोपी अभिनेता के घर में कैसे दाखिल हुआ और हमले के पीछे का मकसद क्या था। हालांकि, बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि शहजाद को न्यायिक हिरासत में भेजा जाना चाहिए। रिकॉर्ड पर मौजूद दस्तावेजों पर गौर करने के बाद पुलिस की दलील को स्वीकार करते हुए अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा लगाए गए अंतरराष्ट्रीय साजिश के आरोप को ‘‘असंभव नहीं कहा जा सकता।’’ अदालत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आरोपियों के खिलाफ आरोप सही हैं। इसलिए मामले की जांच के लिए पुलिस को पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। पांच दिन की पुलिस हिरासत उचित है।’’
अदालत ने बचाव पक्ष के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि गिरफ्तारी अवैध थी और कहा कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के दौरान सभी आवश्यक मानदंडों का पालन किया था। इससे पहले दिन में पुलिस ने मीडिया को बताया था कि कथित हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक बांग्लादेशी नागरिक है, जिसने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था। उसे ठाणे शहर से सटे इलाके से पकड़ा गया था। पुलिस ने कहा था कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, वह 16 जनवरी को तड़के चोरी के इरादे से बांद्रा में सतगुरु शरण इमारत में बॉलीवुड अभिनेता के घर में दाखिल हुआ था। हमलावर ने सैफ (54) पर कई बार चाकू से वार किया था जिसके बाद पास के लीलावती अस्पताल में उनकी चार-पांच घंटे तक सर्जरी की गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आयुष सिन्हा author
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited