सैफ अली खान ही नहीं, इन सेलिब्रिटीज के घर की भी एक दिन पहले ही आरोपी ने की थी रेकी; अब हुआ बड़ा खुलासा

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने हमले से ठीक 1 दिन पहले सैफ अली खान सहित अन्य मशहूर कलाकारों के घरों की रेकी की थी। आपको सबकुछ तफसील से समझाते हैं।

सैफ अली खान पर हमला मामले में बड़ा खुलासा।

Mumbai: क्या सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स अन्य मशहूर हस्तियों को भी निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहा था? ये सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि आरोपी ने सैफ अली खान सहित अन्य मशहूर कलाकारों के घरों की रेकी हमले से ठीक 1 दिन पहले की थी। सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय साजिश से संबंधित अभियोजन पक्ष की दलील को खारिज नहीं किया जा सकता है। पुलिस ने अदालत को बताया कि कथित हमलावर बांग्लादेशी नागरिक है, और उसके कृत्य के पीछे के मकसद का पता लगाने की जरूरत है।

हमले से ठीक 1 दिन पहले की थी मशहूर कलाकारों के घरों की रेकी

सूत्रों के अनुसार, ये बात सामने आई है कि हमले से एक दिन पहले यानी 15 जनवरी को आरोपी ने एक ऑटो रिक्शा में बैठकर सैफ अली खान, शाहरुख खान, सलमान खान समेत अन्य सेलिब्रिटीज के घरों की रेकी की थी। वो ये देख रहा था कि किस सेलिब्रिटी के घर किन ठिकानों पर हैं। लोकल ऑटो रिक्शा चालक द्वारा ही यह घर उसे दिखाए गए थे। सुरक्षा के लिहाज को देखते हुए और आसानी से घर में दाखिल होने की गुंजाइश के चलते आरोपी ने सैफ अली खान के घर का चुनाव किया था।

सैफ पर हमले के आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

मुंबई की एक अदालत ने सैफ अली खान पर हमला मामले में गिरफ्तार व्यक्ति को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद (30) को रविवार दोपहर डेढ़ बजे बांद्रा में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत के सामने पेश किया। पुलिस ने अदालत को बताया कि कथित हमलावर भारत में अवैध रूप से रहने वाला एक बांग्लादेशी नागरिक था और उसके कृत्य के पीछे के मकसद का पता लगाने की जरूरत है। पुलिस ने अदालत से यह भी कहा कि उन्हें यह पता लगाने की जरूरत है कि इस मामले का संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश से है या नहीं।

End Of Feed