पंजाब पुलिस HQ पर हमले का वांटेड गिरफ्तार, DP की स्पेशल सेल को कामयाबी

9 मई को मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • मई 2022 में हुआ था आतंकी हमला
  • हमले में रॉकेट लांचर का इस्तेमाल
  • 13 मई 2022 को हुई थी पहली गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय पर हमले में वांछित आतंकी को गिरफ्तार किया है।इससे पहले 13 मई को पंजाब में मोहाली पुलिस ने राज्य पुलिस के खुफिया मुख्यालय के मुख्यालय पर हुए हमले के सिलसिले में जगदीप सिंह कांग नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। कांग के बारे में कहा जाता है कि वो सक्रिय आतंकवादी मॉड्यूल का हिस्सा है। पंजाब पुलिस ने बताया था कि हमला सेक्टर 77 स्थित मुख्यालय पर रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड (आरपीजी) का इस्तेमाल कर इसे अंजाम दिया गया था।

संबंधित खबरें

जांच में सेना की भी ली गई थी मदद

संबंधित खबरें

हमले में इस्तेमाल किया गया रॉकेट लांचर हमले की जगह से 500 मीटर के दायरे में मिला था। इसे एक महिला ने इलाके में मवेशी चरते हुए देखा। सेना के गोला-बारूद विशेषज्ञ भी प्रक्षेप्य के कुछ अवशेषों का पता लगाने में सक्षम थे जिन्हें उस विशेष स्थान से दागा गया था। उस स्थान के आधार पर जहां से आरपीजी लॉन्च किया गया था, वे प्रक्षेपवक्र और उस कोण की गणना करने में भी सक्षम थे जिस पर इमारत पर इसे निकाल दिया गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed