Train Without Driver: जम्मू के कठुआ से बिना ड्राइवर के चली ट्रेन, 6 लोगों पर एक्शन, जांच जारी

Train Without Driver: डीआरएम ने कहा कि जांच कमेटी अभी भी कठुआ रेलवे स्टेशन पर कर्म का पता करने में जुटी हुई है।

प्रतीकात्मक फोटो

Train Without Driver: जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन से क्रेशर माल गाड़ी बिना लोको पायलट के चल पड़ी थी और क्रेशर माल गाड़ी ने 75 से 80 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ ली थी और 78 किलोमीटर चली क्रेशर माल गाड़ी को पंजाब के ऊंची बस्सी रेलवे स्टेशन पर रोका गया था। वही इस मामले में फिरोजपुर डिवीजन के डीआरएम संजय साहू ने छह लोगों को सस्पेंड कर दिया है और कहां है कि अभी तक इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।

जालंधर पहुंचे फिरोजपुर डिवीजन के डीआरएम संजय साहू ने कहा कि कठुआ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर,इंजन के लोको पायलट इंजन के सहायक लोको पायलट समेत 6 लोगों को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि इंजन का लोको पायलट चाय पीने नहीं उतरे थे बल्कि वहां करू चेंज होने वाला था जिस समय क्रेशर मालगाड़ी चल पड़ी और यह भी कहा कि इंजन चालू नहीं था बल्कि बंद था।

क्रेशर माल गाड़ी को रोकने के लिए प्लानिंग की गई और जो कंट्रोल रूम है,वहां पर कई तरह के कंट्रोल करने वाले सिस्टम लगे हैं जिससे प्रेशर माल गाड़ी को रोका गया। टेक्निकल अधिकारी ने क्रेशर मालगाड़ी रोकने के लिए कई तरह चीजों का इस्तेमाल किया था।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed