ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर और कसा शिकंजा, पुणे आवास में हुए अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा

IAS trainee Pooja Khedkar : ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है। अब पुणे स्थित उनके आवास पर निगम का हथौड़ा चला है। शिकायत था कि पूजा के आवास का एक हिस्सा अतिक्रमण कर बनाया गया है। इस अतिक्रमण पर निगम का हथौड़ा चला है।

ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर।

IAS trainee Pooja Khedkar : ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है। अब पुणे स्थित उनके आवास पर निगम का हथौड़ा चला है। शिकायत था कि पूजा के आवास का एक हिस्सा अतिक्रमण कर बनाया गया है। इस अतिक्रमण पर निगम का हथौड़ा चला है। अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। पुणे में पूजा के परिवार ने अपने बंगले के चारो तरफ सौंदर्यीकरण किया है। आरोप है इसके लिए आवास से जुड़े फुटपाथ का अतिक्रमण हुआ। फुटपाथ वाले हिस्से पर पौधे लगाए गए। इसे लेकर पुणे नगर निगम ने नोटिस भेजा था। इस नोटिस के बावजूद पूजा के परिवार ने कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद निगम ने यह कार्रवाई की।

पते में आधार की जगह राशन कार्ड

खेड़कर लगातार विवादों में हैं। उनके दिव्यांग सर्टिफिकेट पर भी सवाल उठे हैं। इस सर्टिफिकेट के लिए उन्होंने जो अपना पता दिया है, उसके भी फर्जी होने का दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पते में आधार की जगह इन्होंने राशन कार्ड लगाया। दिव्यांग प्रमाणपत्र के लिए पूजा की तरफ से जो आय बताई गई है वह भी जांच के दायरे में आ गई है। पूजा ने अपने परिवार की वार्षिक आय पांच लाख रुपए बताई है।
End Of Feed