Pushpa 2 Stampede Row: पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये देंगे अल्लू अर्जुन और निर्माता, पिता ने दिल राजू को सौंपा चेक

Pushpa 2 Stampede Row: अभिनेता अल्लू अर्जुन और 'पुष्पा' फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ के दौरान जान गंवाने वाली महिला के परिवार को दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने का ऐलान किया है। अल्लू अर्जुन के पिता और दिग्गज निर्माता अल्लू अरविंद, दिल राजू और अन्य कई लोग एकसाथ भगदड़ में घायल हुए लड़के का हालचाल जानने के लिए अस्पताल गए।

allu arjun

अभिनेता अल्लू अर्जुन (फोटो साभार: https://x.com/alluarjun)

Pushpa 2 Stampede Row: अभिनेता अल्लू अर्जुन और 'पुष्पा' फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ के दौरान जान गंवाने वाली महिला के परिवार को दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने का ऐलान किया है।

इस बीच, तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम (FDC) के अध्यक्ष और प्रमुख निर्माता दिल राजू ने कहा कि फिल्मी हस्तियों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात करेगा ताकि सरकार और फिल्म उद्योग के बीच एक स्वस्थ संबंधों को बढ़ावा दिया जा सके।

भगदड़ में घायल बच्चे का चल रहा इलाज

अल्लू अर्जुन के पिता और दिग्गज निर्माता अल्लू अरविंद, दिल राजू और अन्य कई लोग एकसाथ भगदड़ में घायल हुए लड़के का हालचाल जानने के लिए अस्पताल गए। इस दौरान अल्लू अरविंद ने डॉक्टरों से बात की जिन्होंने उन्हें बताया कि लड़का ठीक हो रहा है और अब खुद सांस ले सकता है।

यह भी पढ़ें: 'मेरा चरित्र हनन किया जा रहा...', भगदड़ मामले में पहली बार खुलकर बोले अल्लू अर्जुन

इस दौरान, अल्लू अरविंद ने बताया कि अल्लू अर्जुन (एक करोड़), पुष्पा प्रोडक्शन कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स (50 लाख रुपये) और फिल्म के निर्देशक सुकुमार (50 लाख रुपये) ने घायल लड़के के परिवार को आर्थिक मदद मुहैया की है। अल्लू अरविंद ने दिल राजू को आर्थिक मदद मुहैया कराने वाले चेक सौंपे और उनसे अनुरोध किया कि वह इसे लड़के के परिवार तक पहुंचा दें।

परिवार से नहीं मिल सकते अरविंद

अल्लू अरविंद ने बताया कि कानूनी बाध्यताओं की वजह से बिना पूर्व मंजूरी के पीड़ित परिवार से सीधे संपर्क नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को हुई भगदड़ में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जहां पुष्पा 2 फिल्म का प्रीमियर हो रहा था। साथ ही मृतक महिला का आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज

भगदड़ में महिला की मौत के बाद पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को महिला की मौत के सिलसिले में शहर की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें उसी दिन चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी और 14 दिसंबर की सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited