Chennai Flood: चक्रवात मिचौंग में घंटों फंसे रहे आमिर खान, रेस्क्यू के बाद विष्णु विशाल ने किया बड़ा खुलासा

Aamir Khan Stuck in Rain in Chennai: चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के कारण चेन्नई और आसपास के जिलों में लोग फंस गए हैं। अभिनेता आमिर खान, ज्वाला दत्ता और विष्णु विशाल चेन्नई में बारिश में फंस गए थे, जिन्हें तमिलनाडु फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज ने बचाया। विष्णु विशान ने रेस्क्यू के लिए विभाग को धन्यवाद कहा है।

अभिनेता आमिर खान का चेन्नई में हुआ रेस्क्यू।

Cyclone Michaung News Today: चक्रवात मिचौंग ने चेन्नई में तबाही मचा दी है, भीषण तूफान के चलते शहर में मूसलाधार बारिश हो रही है। चेन्नई में हो रही बारिश में अभिनेता आमिर खान, ज्वाला दत्ता और विष्णु विशाल फंस गए थे, जिन्हें तमिलनाडु फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज ने बचाया। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर विष्णु विशाल ने ये खुलासा किया है कि चक्रवात मिचौंग के कारण उन्हें चेन्नई में आई बाढ़ से बचाया गया है। एक्स पर उन्होंने दो तस्वीरें भी साझा कीं।

आमिर खान का चेन्नई में किया गया रेस्क्यू

विष्णु विशाल ने तस्वीरे साझा करते हुए एक्स पर लिखा, 'हम जैसे फंसे हुए लोगों की मदद करने के लिए अग्निशमन एवं बचाव विभाग को धन्यवाद। करापक्कम में बचाव अभियान शुरू हो गया है। हमने देखा कि तीन नावें पहले से ही काम कर रही हैं। ऐसे कठिन समय में तमिलनाडु सरकार द्वारा महान कार्य किया जा रहा है। उन सभी प्रशासनिक लोगों को धन्यवाद जो लगातार काम कर रहे हैं।'

तमिलनाडु में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 12

उत्तरी तटीय तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के कारण चेन्नई और आसपास के जिलों में सोमवार से हो रही भारी बारिश के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। इसके साथ ही मंगलवार को शहर और उसके आसपास के जलभराव वाले इलाकों में फंसे लोगों को बचाने के लिए नौकाओं और ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया गया। अधिकारियों ने बताया कि बारिश से संबंधित घटनाओं में घायल हुए 11 अन्य लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। शहर भर के बारिश प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को अंजाम देने के लिए अनेक जिला आपदा मोचन दलों (डीडीआरटी) का गठन किया गया है।

End Of Feed