ED दफ्तर घेरने जा रहे विपक्षी नेताओं को पुलिस ने रोका, अडानी मामले पर संसद से सड़क तक जोरदार हंगामा

विपक्षी नेताओं ने संसद से ईडी दफ्तर तक के लिए मार्च निकाला। हालांकि, पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर ही रोक दिया, जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

प्रदर्शन के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे

Adani Issue: बजट सत्र के तीसरे दिन भी लोकसभा व राज्यसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा जारी रहा। विपक्ष लगातार अडानी मामले में संयुक्त संसदीय समिति की गठन की मांग कर रहा है। इस बीच बुधवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्षी सांसदों ने ईडी दफ्तर के लिए मार्च निकाला और दफ्तर का घेराव करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया, जिसके बाद विपक्षी सांसद वापस संसद भवन लौट गए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अडानी मामले को लेकर हंगामा संसद में अडानी मामले पर जेपीसी के गठन की मांग करे विपक्ष ने बुधवार को मामले को ईडी के सामने उठाने की मांग की। विपक्षी सांसद ईडी निदेशालय को इस मामले में जांच शुरू करने के लिए ज्ञापन सौंपने के लिए निकले, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें विजय चौक के पास रोक दिया। इस बीच कुछ सांसदों ने आरोप लगाया कि सरकार अडानी मामले को ईडी के सामने उठाने से हमें रोक रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed