अडानी के साथ अब रॉबर्ड वाड्रा की फोटो आई सामने, BJP ने शेयर कर राहुल पर किया पलटवार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में गौतम अडानी के साथ कथित संबंधों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान गौतम अडानी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें भी दिखाईं। इसके सहारे उन्होंने सरकार से अडानी के साथ उनके संबंधों पर सवाल उठाया।

अडानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो रखी है। मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कई सवाल और कई गंभीर आरोप सरकार पर लगाए। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ अडानी की फोटो भी संसद में लहराया था। अब इसी को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है।

संबंधित खबरें

राहुल के हमले के बाद बीजेपी ने रॉबर्ट वाड्रा के अडानी की फोटो शेयर की है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बेबुनियाद, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस खुद बड़े घोटालों में शामिल रही है, जिससे देश की छवि धूमिल हुई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed