Adani Row: संसद में चर्चा नहीं चाहती है सरकार- राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर केंद्र को घेरा, लगाई आरोपों की झड़ी
Adani Row: अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर देशभर में हंगामा मचा हुआ है। अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों के भाव नीचे जा रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहा है और संसद के अंदर बहस की मांग कर रहा है। कांग्रेस इस मामले पर मोदी सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए है।
राहुल गांधी ने अडाणी के मामले पर मोदी सरकार पर बोला हमला
Adani Row: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार इस मामले पर संसद के अंदर चर्चा नहीं करने देना चाहती है। इस मामले पर संसद में चर्चा और सच्चाई को सामने लाया जाए।
क्या बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सोमवार को मीडिया से कहा- "सरकार पूरी कोशिश करेगी कि संसद में अडाणी मुद्दे पर कोई चर्चा न हो। सरकार को संसद में इस पर चर्चा की अनुमति देनी चाहिए।"
कांग्रेस का प्रदर्शन
अडाणी मामले को लेकर सोमवार को कांग्रेस सड़कों पर उतरी हुई दिखी। देश भर में प्रदर्शन किया गया। इस मामले की जांच की मांग को लेकर संसद स्थित गांधी प्रतिमा के सामने विपक्ष के सांसदों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार इस मामले में न तो चर्चा कर रही है, न ही जांच के लिए कमेटी बनाने को तैयार है।
जम्मू में झड़प
अडाणी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस ने सोमवार को देशव्यापी विरोध शुरू किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद में भारतीय स्टेट बैंक के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं विकार रसूल और कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम्मू में एक रैली निकाली। यहां प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई है।
भाजपा का जवाब
इस मामले को लेकर सरकार का कहना है कि देश की सेबी जैसी एजेंसियां इस मामले को संभालने में सक्षम हैं और वो अपना बखूबी कर रहे हैं। सरकार इस मामले पर कांग्रेस के हर आरोपों को खारिज कर चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited