कहां जाएंगे अधीर रंजन चौधरी? भाजपा-टीएमसी दोनों डाल रहीं डोले, क्या बंगाल में होगा उलटफेर

Adhir Ranjan Choudhury : अधीर रंजन चौधरी बंगाल में टीएमसी और ममता बनर्जी के धुर विरोधी रहे हैं। वह ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर हमला बोलने में कोई मौका नहीं चूकते थे। यही नहीं कानून- व्यवस्था को लेकर ममता सरकार को घेरने में कई बार तो भाजपा से दो चार कमद आगे निकल जाते थे।

लोकसभा चुनाव में अपनी बरहामपुर सीट हार गए अधीर।

मुख्य बातें
  • बंगाल लोकसभा चुनाव में अधीर रंजन चौधरी अपनी बरहामपुर सीट हार गए
  • इसके बाद से कांग्रेस में उनका कद घट गया है, प्रदेश अध्यक्ष पद हाथ से निकला
  • अधीर को अपने साथ लाने के लिए भाजपा और टीएमसी दोनों उन्हें लुभा रही हैं

Adhir Ranjan Choudhury : राजनीति में कोई स्थायी दुश्मन और दोस्त नहीं होता। सब हालात पर निर्भर करता है। हालात से अगर सियासी फायदा मिलने की उम्मीद हो तो राजनीति में जिससे 36 का आंकड़ा रहा हो वह व्यक्ति दोस्त लगने लगता है। उसे अपने खेमे में खींचने की होड़ लग जाती है। जी हम बात कर रहे हैं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की। अधीर को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस दोनों में छटपटाहट बढ़ गई है। दोनों ही पार्टियां चाहती हैं कि अधीर उनके साथ आ जाएं।

लोकसभा चुनाव हारने के बाद घटा कद

दरअसल, लोकसभा चुनाव में अपनी बरहामपुर की सीट गंवाने के बाद अधीर ने पार्टी में खुद को अलग-थलग पाया है। पार्टी में अपने घटते कद की पीड़ा उनके बयानों में झलकी है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में अधीर अपने अगले ठिकाने के बारे में फैसला कर सकते हैं। उन्हें सही मौके और सही समय की तलाश है। दरअसल, पश्चिम बंगाल कांग्रेस का पद छूट गया है, इससे तो वह दुखी तो हैं लेकिन इससे ज्यादा दुख उन्हें इस पद से हटाए जाने के तरीके से हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष पद से उनकी छुट्टी टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की वजह से हुई है। उनका पर कतरा जाना ममता को खुश करने की कांग्रेस की कवायद है।

End Of Feed