अधीर रंजन चौधरी का दावा, 3560 भारतीय कंपनियों में डायरेक्टर चाइनीज हैं, बोले- मैं चैलेंज करता हूं, जाकर करें चेक

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि 3560 भारतीय कंपनियों में चीनी डायरेक्टर हैं। मैं इसको लेकर चुनौती देता हूं। जाकर जांच करें। इन बातों पर संसद में खुलकर चर्चा करें। राहुल गांधी इन बातों से सरकार को अवगत कराते हैं और उन्हें यह पसंद नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पिछले 8 सालों में कभी मीडिया के सामने आए हैं? राहुल गांधी पूरी दुनिया में जाते हैं और सीधे जनता से बात करते हैं।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार (16 दिसंबर) को कहा कि अगर विपक्ष सरकार को किसी मुद्दे से अवगत कराता है तो इसमें दिक्कत क्या है, उन्हें इसका बुरा क्यों लगता है? अगर भारत और चीन के बीच सबकुछ ठीक है तो फिर यथास्थिति बहाल करने की क्या जरूरत है? चीन को दंडित करने के बजाय वे चीन के व्यापार में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि 3560 भारतीय कंपनियों में चीनी डायरेक्टर हैं। मैं इसे चुनौती देता हूं। जाकर जांच करें। इन बातों पर संसद में खुलकर चर्चा करें। राहुल गांधी इन बातों से सरकार को अवगत कराते हैं और उन्हें यह पसंद नहीं है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पिछले 8 सालों में कभी मीडिया के सामने आए हैं? राहुल गांधी पूरी दुनिया में जाते हैं और सीधे जनता से बात करते हैं। यह साबित करता है कि कौन परिपक्व है और कौन नहीं। पीएम मोदी हवाई यात्रा करना पसंद करते हैं जबकि राहुल गांधी पैदल चलते हैं और भारत जोड़ो यात्रा के लिए जाते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed