अधीर रंजन चौधरी ने 'पप्पू' शब्द का किया इस्तेमाल, राहुल गांधी के बचाव में आए अमित शाह, देखें Video
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए पप्पू शब्द का जिक्र किया। उनके इस शब्द पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि किसी माननीय सांसद के बारे में इस तरह के शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
अमित शाह, गृहमंत्री
सामान्य तौर पर भारतीय समाज में पप्पू शब्द को उपहास के तौर पर लिया जाता है। भारतीय राजनीति में इस शब्द का इस्तेमाल राहुल गांधी के बारे में सत्ता पक्ष के लोग करते रहे हैं। लेकिन संसद में अधीर रंजन चौधरी ने जब इस शब्द का जिक्र किया तो गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आप किसी सांसद के लिए इस तरह के शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनके कहने का मतलब है कि जो लोग जिस शख्स को पप्पू समझा करते थे उसने आज आप को पप्पू बना दिया। अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि राहुल गांधी ने आप को पप्पू बना दिया। राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सही जगह पर हमला किया है और उसकी वजह से बीजेपी में खलबली है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पहली बार सत्तासीन सरकार किसी उद्योगपति के समर्थन में उठ खड़ी हुई है। हम यह सब खुद नहीं कह रहे। इसका जिक्र हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में है जिसका वो जिक्र कर रहे हैं। इसमें गलत क्या है।
अभिभाषण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने कहा कि 1962 में भारत चीन लड़ाई के बाद अटल बिहारी वाजपेयी की मांग पर तत्कालीन पीएम जवाहर लाल नेहरू चर्चा के लिए तैयार हुए ते। लेकिन मौजूदा सरकार चीन के मुद्दे पर कहती है कि यह बहस का विषय नहीं। हाल ही में दिल्ली में डीजी और आईजी स्तर की बैठक हुई जिसमें इस बात का जिक्र था कि लद्दाख में हम पहले 65 प्वाइंट पर गश्त किया करते थे। लेकिन अब गश्त का दायरा महज 25 प्वाइंट तक सीमित रह गया है। इस आरोप पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अधीर रंजन जी पूछ रहे हैं कि अब यह काम क्यों नहीं हो रहा। क्योंकि पहले इसमें दोष था लेकिन अब ऐसा नहीं है। जवाहर लाल नेहरू के समय बहस की शुरुआत तब हुई जब देश ने हजारों हेक्टेअर जमीन खो दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने घेरा, रुक-रुक कर गोलीबारी
गृह, राजस्व और अर्बन डेवलपमेंट...महाराष्ट्र कैबिनेट में किसे मिल रहा कौन सा विभाग? सबकुछ हो तय! यहां देखें पूरी लिस्ट
अतुल सुभाष की आत्महत्या से छिड़ी बहस, तलाक के मामलों में पत्नी को मिलना चाहिए कितना गुजारा भत्ता? सुप्रीम कोर्ट ने बताईं 8 शर्तें
आतंकवाद फैलाने के मामले में NIA की 19 जगहों पर छापेमारी...आतंकी कमरूज जमान को आजीवन कारावास
Jammu-Kashmir: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने बॉर्डर से पाकिस्तानी युवक को दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited