अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, खड़गे पर कसा तंज

Adhir Ranjan Chowdhury Resigned: पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की करारी हार के बाद पीसीसी चीफ अधीर रंजन चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात भी सामने नहीं आई है कि पार्टी आलाकमान ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया या नहीं।

अधीर रंजन चौधरी का इस्तीफा।

Adhir Ranjan Chowdhury steps down as Bengal Congress chief: अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। उन्होंने ये ऐलान कांग्रेस कमेटी की राज्य इकाई की बैठक के बाद किया, जो हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में पार्टी के खराब प्रदर्शन के पीछे के कारणों की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी।

अधीर रंजन चौधरी ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी के बीच दरार बढ़ाने के लिए सबसे अधिक श्रेय अधीर रंजन को ही दिया जाता है। लोकसभा चुनाव से पहले ही उनके बयानों को लेकर काफी सवाल उठता रहा है। हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व की ओर से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं। अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए चौधरी ने दावा किया कि वह सिर्फ कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष थे।

मल्लिकार्जुन खड़गे पर अधीर रंजन का तीखा तंज

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "जब से मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं, तब से कोई प्रदेश अध्यक्ष नहीं था। अब जब पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति होगी, तो आप सभी को यह पता चल जाएगा।" उन्होंने यह घोषणा कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के राज्य सचिवालय नबन्ना में आने और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ 35 मिनट लंबी बैठक करने के ठीक एक दिन बाद की।

End Of Feed