बंगाल में गठबंधन का खेल बिगाड़ रहे अधीर रंजन!, अब कानून व्यवस्था को लेकर ममता पर साधा निशाना

Adhir Ranjan Chowdhury: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर से ममता सरकार पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बेहद खराब स्थिति में है। जब तक राज्य में टीएमसी सत्ता में है, तब तक हालात ऐसे ही रहेंगे।

ममता बनर्जी-अधीर रंजन चौधरी

Adhir Ranjan Chowdhury: एक तरफ इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर जारी है तो दूसरी तरफ गठबंधन के स्थानीय नेता एक-दूसरे पर हमलावर हैं। शनिवार को गठबंधन की वर्चुअल बैठक को खत्म हुए कुछ घंटे भी नहीं बीते थे कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर से ममता सरकार पर करारा हमला किया है। चौधरी ने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर ममता बनर्जी सरकार को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बेहद खराब स्थिति में है। जब तक राज्य में टीएमसी सत्ता में है, तब तक हालात ऐसे ही रहेंगे।

इतना ही नहीं अधीर रंजन चौधरी को अहंकारी और बेईमान नेता भी कह दिया। उन्होंने कहा, यह महिला राजीव गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व में नेता बनी थी। वह कितनी अहंकारी हैं कि जिन लोगों ने उसे राजनीति में खड़ा किया आज उन्हें ही अहंकार दिखा रही हैं। उन्होंने आगे कहाा, सोनिया गांधी आपसे भीख नहीं मांगेंगी। आपका अहंकार एक दिन टूट जाएगी।

टीएमसी-भाजपा की मिलीभगत

इतना ही नहीं अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी और भाजपा के बीच मिलीभगत का भी आरेाप लगाया। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने हिंदू वोटों का ठेका ले रखा है। बीजेपी हिंदुत्व की राजनीति करेगी और आप हिंदुत्व रोकने की। उन्होंने कहा, दोनों की सांठगांठ हो चुकी है। मोदी अयोध्या में कीर्तन गा रहे हैं और ममता गंगासागर का कीर्तन। उन्होंने सवाल किया कि क्या अयोध्या और गंगासागर पहले नहीं थे।

End Of Feed