विवादों में Adipurush, बचाव में कूदी MNS: BJP को घेर पूछा- क्या रावण को असल में देखा है?
Adipurush Row: बीजेपी पर हमलावर होते हुए वह आगे बोले- टीजर देखने के बाद और अपनी गंदी राजनीति के लिए आप इस फिल्म को रेक रहे हैं। आप को राजनीति से आगे बढ़कर सोचना चाहिए। ऐसी गंदी सियासत हम नहीं स्वीकार करेंगे। एमएनएस इस तरह की राजनीति का समर्थन नहीं करती है। यह कहना बेहद आसान है कि आप इसका विरोध करते हैं, पर इस फिल्म के जिए 400 से 500 लोग अपना पेट भरेंगे।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
बीजेपी पर हमलावर होते हुए वह आगे बोले- टीजर देखने के बाद और अपनी गंदी राजनीति के लिए आप इस फिल्म को रेक रहे हैं। आप को राजनीति से आगे बढ़कर सोचना चाहिए। ऐसी गंदी सियासत हम नहीं स्वीकार करेंगे। एमएनएस इस तरह की राजनीति का समर्थन नहीं करती है। यह कहना बेहद आसान है कि आप इसका विरोध करते हैं, पर इस फिल्म के जिए 400 से 500 लोग अपना पेट भरेंगे। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और हमारे लिए किसी में कोई अंतर नहीं है। पहले फिल्म देखिए और उसके बाद फैसला लीजिए। सिर्फ टीजर देखकर आप कैसे सही और गलत का फैसला कर सकते हैं।
बकौल खोपकर, "राउत बड़े डायरेक्टर हैं। वह पहले 'तानाजी' और 'लोकमान्य' सरीखी फिल्में बना चुके हैं। उन्होंने लेजर भी डिजाइन किया और उसे पेश किया, जिसने शिवाजी पार्क के वीर सावरकर स्मारक में छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास को दर्शाया। वह सच्चे हिंदूवादी हैं और मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं कि वह किसी भी देवी-देवता के खिलाफ फिल्म नहीं डायरेक्ट कर सकते।"
यही नहीं, उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या राम कदम (बीजेपी नेता) ने कभी रावण को अपनी जिंदगी में असल में देखा है या फिर उनकी जेब में उसका फोटो है क्या? आपको डायरेक्टर्स को छूट देनी पड़ेगी। यहां आजादी का मतलब मेरा मतलब देवी और देवताओं के अपमान से नहीं है। मैं इस पूरे विवाद का विरोध करता हूं और एमएनएस अपना पूरा समर्थन इस फिल्म को देती है।
दरअसल, फिल्म का टीजर आने के बाद भगवान हनुमान और रावण के लुक और कॉस्ट्यूम को लेकर विवाद पनपा है, जिसमें आरोप लगाया गया कि रावण को दाढ़ी में खिलजी जैसा दिखाया गया, जबकि हनुमान को कथित तौर पर चमड़े के वस्त्र या एसेसरीज पहनाए गए। सोशल मीडिया पर इस दौरान फिल्म के पोस्टर और टीजर से जुड़े फोटो और मीम्स को लेकर लोगों ने तरह-तरह की टिप्पणियां भी कीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार? आज आएगा चुनाव परिणाम, दिल्ली में प्रदूषण से हालत खराब
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited