Aditya L1: इतिहास रचने को तैयार भारत, 11:50 मिनट पर श्रीहरिकोटा से पहला सूर्य मिशन आदित्य एल1 होगा लॉन्च

Aditya L1: देश के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य एल1’ को अंजाम देने में यहां इसरो की एक प्रमुख शाखा द्वारा विकसित तरल प्रणोदन प्रणाली अहम भूमिका निभाएगी। सूर्य के अध्ययन के लिए उपग्रह शनिवार को श्रीहरिकोटा से विश्वसनीय रॉकेट पीएसएलवी के जरिए प्रक्षेपित किया जाएगा।

आज लॉन्च होगा भारत का पहला सूर्य मिशन (फोटो- ISRO)

Aditya L1: भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और इतिहास रचने को तैयार है। चांद फतह के बाद अब भारत सूर्य पर जीत की तैयारी कर रहा है। पहला सूर्य मिशन लॉन्चिंग के लिए तैयार है। आज श्रीहरिकोटा से 11 बजकर 50 मिनट पर सूर्य मिशन आदित्य एल1 को लॉन्च किया जाएगा।

प्रक्षेपण से मंदिर गए सोमनाथ

इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ आदित्य-एल1 मिशन के प्रक्षेपण से पहले, शुक्रवार को सुलुरुपेटा में श्री चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर गए और मिशन की सफलता के लिए पूजा-अर्चना की। मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि सोमनाथ ने सुबह साढ़े सात बजे मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।

End Of Feed