Aditya L1 Sun Picture: आदित्य एल 1 का अंतिरक्ष में कमाल, सूर्य के नजदीक पहुंच अलग-अलग रंगों में खींची तस्वीरें

Aditya L1 Sun Picture: इसरो के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी57) ने 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से आदित्य-एल1 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था।

आदित्य एल 1 ने खींची सूर्य की तस्वीरें (फोटो- ISRO&PTI)

Aditya L1 Sun Picture: आदित्य एल 1 अंतरिक्ष में लगातार कमाल दिखा रहा है, एक के बाद एक इतिहास रच रहा है। अब आदित्य एल 1 से सूर्य की अलग-अलग रंगों में 11 तस्वीरें खींची हैं। जिसे इसरो ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

SUIT Payload का कमाल

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को कहा कि आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान पर लगे सौर पराबैंगनी इमेजिंग टेलीस्कोप (SUIT Payload) उपकरण ने पराबैंगनी तरंग दैर्ध्य के करीब सूर्य की पहली पूर्ण-डिस्क तस्वीरों को सफलतापूर्वक कैप्चर किया है। इसरो ने कहा- "इसरो ने कहा कि SUIT ने 200-400 एनएम तरंग दैर्ध्य रेंज में तस्वीरों को कैप्चर किया है। SUIT विभिन्न वैज्ञानिक फिल्टरों का उपयोग करके इस तरंग दैर्ध्य रेंज में सूर्य के प्रकाशमंडल और क्रोमोस्फीयर की छवियों को कैप्चर करता है।"

End Of Feed