फडणवीस-शिंदे में देर रात हुई मुलाकात, आदित्य ठाकरे का दावा- CM को इस्तीफा देने को कहा गया

Maharashtra Political Crisis: आदित्य ठाकरे ने कहा, देर रात एकनाथ शिंदे से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने आगे कहा, मैंने सुना है कि सरकार में जल्द ही कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सीएम शिदें को इस्तीफा देने को कहा गया है।

एकनाथ शिंदे- देवेंद्र फडणवीस

Maharashtra Political Crisis: अजित पवार की बगावत के बाद से एनसीपी से लेकर महाराष्ट्र की सियासत में उथल-पुथल जारी है। एक तरफ अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार की पार्टी पर दावा ठोक दिया है और चुनाव आयोग के समक्ष पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न को लेकर याचिका दायर की है। वहीं, दूसरी तरफ अजित पवार की एंट्री के बाद से एकनाथ शिंदे को सीएम पद से हटाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि सीएम एकनाथ शिंदे को पद से इस्तीफा देने को कहा गया है। उन्होंने कहा, शुक्रवार देर रात देवेंद्र फडणवीस और सीएम एकनाथ शिंदे के बीच मुलाकात हुई और इसी दौरान उनसे इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। हालांकि, सीएम शिंदे ने जोर देकर कहा है कि अजित पवार के सरकार में शामिल होने से उनको कोई खतरा नहीं है।

शिंदे के आवास पर हुई बैठक

आदित्य ठाकरे ने कहा, देर रात एकनाथ शिंदे से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने आगे कहा, मैंने सुना है कि सरकार में जल्द ही कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सीएम शिदें को इस्तीफा देने को कहा गया है। बता दें, जब से अजित पवार डिप्टी सीएम बने हैं यह दावा किया जा रहा है कि शिंदे को हटाकर अजित पवार को सीएम बनाया जा सकता है। इसको लेकर संजय राउत की ओर से भी दावा किया गया था।

End Of Feed