Aero India 2023: बेंगलुरु में आज से एयर शो, भारतीय हुनर, सुपरसोनिक विमान का दिखेगा दम
Aero India 2023 : पीएम मोदी की परिकल्पना मेक इन इंडिया, मेक फॉर दी वर्ल्ड के मुताबिक एयरो इंडिया 2023 में स्वदेशी उपकरणों और टेक्नॉलजी को प्रदर्शित किया जायेगा और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी की जाएगी।
Aero India 2023 : बेंगलुरु में आज से 14वें एयरो इंडिया-2023 की शुरुआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरो इंडिया-2023 का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए पीएम मोदी रविवार शाम ही बेंगलुरु पहुंच गए। पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से HALके हवाई अड्डे पर उतरे। राज्यपाल थावरचंद गहलोत और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
प्रदर्शनी में भाग ले रहे 80 से ज्यादा देश
संबंधित खबरें
पांच दिवसीय एयरो इंडिया-2023 प्रदर्शनी में इस बार 80 से ज्यादा देश भाग ले रहे हैं। करीब 30 देशों के मंत्री और प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। इनके अलावा एयरो इंडिया 2023 प्रदर्शनी में लगभग 100 विदेशी और 700 भारतीय कंपनियों सहित 800 से ज्यादा रक्षा कंपनियां भाग लेंगी। प्रदर्शनी में भाग लेने वाली भारतीय कंपनियों में MSME और स्टार्ट-अप भी शामिल हैं जो देश में मॉडर्न टेक्नॉलजी के विकास, एयरोस्पेस में उपलब्धि और रक्षा क्षमताओं को पेश करेंगे।
स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन
पीएम मोदी की परिकल्पना मेक इन इंडिया, मेक फॉर दी वर्ल्ड के मुताबिक एयरो इंडिया 2023 में स्वदेशी उपकरणों और टेक्नॉलजी को प्रदर्शित किया जायेगा और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी की जाएगी। एयरो इंडिया 2023 में स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस, HTT-40, डॉर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर को निर्यात के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। एयरो इंडिया 2023 का थीम 'रनवे टु ए बिलियन अपारचूनिटजी' है।
251 करारों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं
बताया गया है कि इस एयर शो में भारतीय एवं विदेशी रक्षा कंपनियों के बीच 75 हजार करोड़ रुपए के निवेश वाले 251 करारों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। पीएम मोदी के बेंगलुरु आगमन पर सीएम बोम्मई ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘कर्नाटक में माननीय नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत है। प्रधानमंत्री बेंगलुरु में एरो इंडिया-2023 का उद्घाटन करेंगे जो दर्शकों को अपनी कहानियों और हवाई कलाबाजियों से मंत्रमुग्ध कर देगा। हमारा खुद का हल्का युद्धक विमान तेजस भी आकर्षण का केंद्र होगा।’
'आत्मनिर्भर विन्यास' का प्रदर्शन
इस एयर शो में स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए कंपनी के 15 हेलिकॉप्टरों के जरिए 'आत्मनिर्भर विन्यास' का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें अत्याधुनिक हल्के हेलिकॉप्टर 'प्रचंड', हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर और हल्के उपियोगिता वाले हेलिकॉप्टर शामिल होंगे। बेंगलुरु स्थित अमेरिकी दूतावास की प्रभारी अधिकारी एलिजाबेथ जोंस ने कहा कि इस प्रमुख एयर शो के इतिहास में उनके देश का प्रतिनिधिमंडल अब तक का सबसे बड़ा होगा। एक मुक्त, खुला और लचीला हिंद प्रशांत क्षेत्र बनाने के लिए कई मायनों में भारत और अमेरिका महत्वपूर्ण भागीदार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Parliament Winter Session: संसद सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जोरदार हंगामे के आसार; ये बिल किए जा सकते हैं पेश
दिल्ली में लगेगा युवा विचारों का महाकुंभ, NCC दिवस की शुभकामनाएं; मन की बात में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें
महाराष्ट्र के विदर्भ में सब पर भारी ‘भाजपा’, जानें कैसे 29 से 34 सीटों तक पहुंची भगवा ब्रिगेड
कौन हैं कैलाश मकवाना? जो बनाए गए मध्य प्रदेश के नए डीजीपी
आज की ताजा खबर Live 24 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: पीएम मोदी ने 116वीं बार की 'मन की बात', यूपी के संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पत्थरबाजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited