Aero India 2023 Updates: नए भारत की ताकत की गाथा लिख रहा एयर शो, स्वदेशी हथियार पर देश को गुमान
Aero India 2023 Updates: नए भारत की ताकत की गाथा लिख रहा एयर शो, स्वदेशी हथियार पर देश को गुमान
Aero India 2023 Updates:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बेंगलुरु के येलहंका में भारत के सबसे बड़े एरोस्पेश एवं रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। एरो इंडिया के 14वें संस्करण का उद्घाटन करते समय पीएम ने कहा कि रक्षा एक एसा क्षेत्र है, जिसकी तकनीक, मार्केट और सतर्कता को सबसे जटिल माना जाता है। हमारा लक्ष्य है 2024-25 तक इसके निर्यात के आंकड़े को डेढ़ बिलियन से बढ़ाकर 5 बिलियन डॉलर तक ले जाया जाए। जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे रक्षा क्षेत्र ने कुछ वर्षों में एक लंबी यात्रा तय की है। इस यात्रा में रक्षा क्षेत्र ने सफलता के कई पड़ाव पार किए जो आगे चल कर इस क्षेत्र में मज़बूती का स्तंभ बने हैं। एयरो इंडिया भी उन्हीं स्तंभों में से एक है। एरो इंडिया शो पांच दिनों तक चलेगा। इस प्रदर्शनी में दुनिया भर की करीब 800 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।
Aero India 2023 Live Streaming: यहां देख सकते है 14वें एयरो इंडिया शो की लाइव स्ट्रीमिंग
एरोबैटिक प्रदर्शन ने बांधी समां
बेंगलुरू में येलहंका के वायु सेना स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 के 14वां संस्करण चल रहा है। इस दौरान एरोबैटिक प्रदर्शन किया गया।हम भारत के पसंदीदा साझेदार बनना चाहते हैं-अमेरिका
एयर शो में अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर रहीं भारत में अमेरिका की प्रभारी राजदूत एलिजाबेथ जोन्स ने द्विवार्षिक कार्यक्रम को लेकर कहा, ‘चूंकि भारत अपनी रक्षा क्षमताओं का आधुनिकीकरण कर रहा है, निश्चित रूप से हम पसंदीदा साझेदार बनना चाहते हैं। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी सह-उत्पादन और सह-विकास साझेदारी पर तेजी से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।' अधिकारियों के मुताबिक बेंगलुरु के बाहरी इलाके में वायुसेना के यालहंका सैन्य अड्डे के परिसर में पांच-दिवसीय इस प्रदर्शनी में 809 रक्षा कंपनियों के अलावा 98 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।भारत की नई ताकत दिखाता है यह एयरशो-PM
भारत की सबसे बड़ी एरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी, ‘एरो इंडिया’ का 14वां संस्करण सोमवार को यहां शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस शो का उद्घाटन किया। मोदी ने इस मौके पर कहा कि ‘एरो इंडिया’ भारत की नई ताकत व क्षमताओं को परिलक्षित करता है। उन्होंने कहा, ‘एरो इंडिया’ आज सिर्फ एक शो नहीं है, बल्कि भारत के आत्मविश्वास का प्रतिबिम्ब भी है। भारत आज न केवल एक बाजार है बल्कि कई देशों के लिए संभावित रक्षा साझेदार भी है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का ‘नया भारत’ न तो कोई अवसर गंवाएगा और न ही उसकी मेहनत में कोई कमी आएगी। इस शो से 'मेक इन इंडिया' अभियान को बल मिलने के साथ ही घरेलू विमानन क्षेत्र को एक नया प्रोत्साहन मिलेगा। पांच दिवसीय कार्यक्रम में एरोस्पेस और रक्षा कंपनियों की एक बड़ी प्रदर्शनी और व्यापार मेले के साथ-साथ विमान एवं हेलीकाप्टरों द्वारा हवाई प्रदर्शन भी किया जाएगा।अब अवसर नहीं छोड़ेगा नया भारत-पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का नया भारत अब किसी अवसर को न तो छोड़ेगा और न ही कठिन परिश्रम करने से पीछे हटेगा। देश तैयार है। देश सुधारों की राह पर आगे बढ़ रहा है। हम हर क्षेत्र में सुधार के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। यह देश दशकों तक हथियारों का सबसे बड़ा आयातक रहा है लेकिन अब यह देश 75 देशों को रक्षा उपकरणों एवं हथियारों का निर्यात कर रहा है।निर्यात का आंकड़ा 5 बिलियन तक ले जाने का लक्ष्य-पीएम
रक्षा एक एसा क्षेत्र है, जिसकी तकनीक, मार्केट और सतर्कता को सबसे जटिल माना जाता है। हमारा लक्ष्य है 2024-25 तक इसके निर्यात के आंकड़े को डेढ़ बिलियन से बढ़ाकर 5 बिलियन डॉलर तक ले जाया जाए।रक्षा क्षेत्र ने लंबी यात्रा तय की-राजनाथ सिंह
हमारे रक्षा क्षेत्र ने कुछ वर्षों में एक लंबी यात्रा तय की है। इस यात्रा में रक्षा क्षेत्र ने सफलता के कई पड़ाव पार किए जो आगे चल कर इस क्षेत्र में मज़बूती का स्तंभ बने हैं। एयरो इंडिया भी उन्हीं स्तंभों में से एक है।गुरुकुल फॉर्मेशन बनाएंगे लड़ाकू विमान
गुरुकुल फॉर्मेशन को तेजस लीड करेगा। जबकि इसमें कुल 7 विमान 500 फीट ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। इस फॉर्मेशन में 2xHTTs (हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर्स), 2xIJTs (इंटरमिडियेट जेट ट्रेनर्स) HAWK-i तेजस के पीछे उड़ान भरेंगे।आसमान में दिखाई देंगे खास ड्रोन
फ्लाई पास्ट में DRDO के दो खास ड्रोन भी आसमान में दिखाई देंगे। एक ड्रोन है ‘तपस’ और दूसरा ड्रोन है ‘आर्चर’। जब तमाम एयरक्राफ्ट्स आसामना में फ्लाई पास्ट कर रहे होंगे उस समय ये ड्रोन इन एयरक्राफ्ट्स से ज्यादा ऊंचाई पर इनके मार्च को रेकॉर्ड कर रहे होंगे। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी। DRDO का बनाया अटैक ड्रोन आर्चर भी पहली बार दुनिया के सामने होगा।जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सीजन पहली बर्फबारी का VIDEO, आसमान से लेकर सड़क तक छाई 'चांदी'
मणिपुर के जिरीबाम में 3 शव बरामद, इंफाल में फिर बढ़ा तनाव
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद; दोनों ओर से हो रही गोलीबारी
दिशा पाटनी के पिता के साथ 25 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में फिल्म 'अमरन' की स्क्रीनिंग कर रहे थिएटर पर फेंके गए पेट्रोल बम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited