22 साल बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो सकता है चुनाव, रेस में सबसे आगे है गहलोत-थरूर का नाम
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पार्टी में गतिविधियां तेज हो गई हैं। राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' पर हैं। इस दौरान धीरे-धीरे दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। चर्चा है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। सूत्रों का कहना है कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बुलावे पर वेणुगोपाल दिल्ली आ रहे हैं। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' केरल पहुंच चुकी है। वेणुगोपाल इस पदयात्रा में शामिल हैं लेकिन उनके इस बुलावे को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि 'सांगठनिक मामलों' पर बैठक के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया है।
अलप्पुझा में राहुल के साथ थे वेणुगोपाल
वेणुगोपाल केरल के अलप्पुझा में राहुल गांधी के साथ थे। यह पहली बार है जब यात्रा शुरू होने के बाद वह इससे अलग हुए हैं। कांग्रेस की 'भारत जोड़ा यात्रा' की शुरुआत गत सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्या कुमारी से हुई। यह यात्रा अपने 13वें दिन में पहुंच गई है। वेणुगोपाल ऐसे समय दिल्ली आ रहे हैं जब एक दिन पहले सोनिया गांधी की मुलाकात शशि थरूर से हुई। शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने सोनिया से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि सोनिया ने थरूर को चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है।
थरूर को चुनाव लड़ने की सोनिया ने दी इजाजत
सूत्रों का कहना है कि अंतरिम अध्यक्ष के साथ अपनी मुलाकात के दौरान थरूर ने 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार बनने की अपनी इच्छा जाहिर की। इस पर सोनिया गांधी ने यह कहते हुए अपनी सहमति दी कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कोई भी लड़ सकता है।
उम्मीदवारों में दो नाम सबसे आगे हैं
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए संभावित दो उम्मीदवारों के नाम सबसे आगे चल रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी की 'ना' के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रबल संभावित उम्मीदवार हैं। गहलोत गांधी परिवार के करीबी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। राजनीतिक गलियारे में गहलोत के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं। हालांकि, सूत्रों का यह भी कहना है कि गहलोत राहुल गांधी को चुनाव लड़ने के लिए मना भी रहे हैं। सूत्र यह भी कहते हैं कि अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी पर कांग्रेस में गहलोत के नाम पर आम तौर पर सहमति है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान 17 अक्टूबर को और नतीजे की घोषणा 19 अक्टूबर को होगी।
- कुछ दिनों के बाद उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे
- एक उम्मीदवार होने पर चुनाव नहीं कराया जाएगा
- एक से अधिक उम्मीदवार होने पर वोटिंग होगी
- फिर सबसे ज्यादा वोट पाने वाले उम्मीदवार विजेता बनेगा
कर्नाटक में प्रवेश करेगी 'भारत जोड़ो यात्रा'
केरल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरलीधरन ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘इस बात को लेकर कोई विवाद नहीं है कि राहुल गांधी आयें और अध्यक्ष पद ग्रहण करें। लेकिन यह पूरी तरह उन्हीं पर निर्भर है कि वह पद को स्वीकार करते हैं या नहीं।’ लोकसभा सदस्य ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बारे में स्पष्ट तस्वीर तो अब 30 सितंबर को नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद पता चल पाएगी। इसके अगले दिन ‘भारत जोड़ो यात्रा’ केरल की सीमा को पार कर कर्नाटक में प्रवेश कर जाएगी।
22 साल बाद हो सकता है मुकाबला
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अगर चुनाव होता है तो यह 22 साल बाद इस तरह का मुकाबला होगा। सोमवार को वरिष्ठ नेता शशि थरूर के पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जताने के बाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी चुनावी रण में उतरने के संकेत मिल रहे हैं।
एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 को होगी वोटिंग
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited