Marriage in Ayodhya: 33 साल पहले राम मंदिर के लिए खाई थी ये कसम, अब डॉक्टर दंपति ने अयोध्या आकर की शादी

Unique Marriage in Ayodhya: अयोध्या के कारसेवकपुरम में मंगलवार को एक अनोखी शादी हुई यहां एक राम भक्त 33 साल पहले ली कसम पूरी होने के बाद शादी के बंधन में बंध गया, उनके इस कदम की बेहद सराहना हो रही है।

एक राम भक्त 33 साल पहले ली कसम पूरी होने के बाद शादी के बंधन में बंध गया

Unique Marriage in Ayodhya: 500 सालों से प्रभु श्री राम के मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के निर्माण का सपना संजोये तमाम ऐसे प्रभु श्रीराम (Lord Ram) के भक्त हैं जिन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई ना कोई प्रतिज्ञा ली थी कि अयोध्या में भगवान श्रीराम जी का भव्य मंदिर जब बन जाएगा तो वो अपनी प्रतिज्ञा तोड़ेंगें, ऐसे ही रामजी के अनन्य भक्त ने अपनी शादी अयोध्या जी में रचाई है।

जयपुर निवासी डॉक्टर महेंद्र भारती ने अजमेर की डॉक्टर शालिनी के साथ 33 वर्ष की प्रतिज्ञा पूरी होने पर शादी की बताते हैं, बताते हैं कि 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले राजस्थान के डॉक्टर महेंद्र भारती ने प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक अयोध्या में मंदिर का निर्माण नहीं होता वे शादी नहीं करेंगे। कारसेवकों पर अंधाधुंध गोली चलाए जाने की घटना से वह इतने व्यथित हो गए कि उन्होंने विवाह का विचार ही त्याग दिया और संकल्प लिया कि जब तक भव्य राम मंदिर का निर्माण नहीं होता है, तब तक वह गले में कोई माला नहीं पहनेंगे और विवाह भी नहीं करेंगे।

आज 33 वर्षों बाद जब रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए तो डॉक्टर महेंद्र भारती का संकल्प भी पूरा हुआ, अब डॉक्टर महेंद्र भारती ने अजमेर की रहने वाली डॉक्टर शालिनी गौतम से अयोध्या में शादी रचा ली उन्होंने सोमवार को रामलला के दर्शन किए और मंगलवार को कारसेवकपुरम में डॉक्टर शालिनी गौतम के साथ सात फेरे लिए।

End Of Feed