राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद केसीआर की नज़र हैदराबाद से लेकर दिल्ली तक

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर इन दिनों से दिल्ली में हैं। राष्ट्रीय स्तर पर बीआरएस पार्टी की घोषणा के बाद वे पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं।

राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद केसीआर की नज़र हैदराबाद से लेकर दिल्ली तक

नई दिल्ली : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव चार दिनों से दिल्ली में हैं। राष्ट्रीय स्तर पर बीआरएस पार्टी की घोषणा के बाद वे पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं। वे पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर स्वरूप देने के लिए प्रतिबद्धता से जुटे हुए हैं। इस क्रम में पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री केसीआर बुधवार को वसंत विहार में बीआरएस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय भवन के निर्माण स्थल पर पहुंचे।उन्होने भवन निर्माण कार्य का पूरा जायजा लिया व इसके बेहतर निर्माण के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर तेलंगाना सरकार के सड़क एवं भवन निर्माण मंत्री प्रशांत रेड्डी, सांसद दामोदर राव, जे संतोष कुमार, वी रविचंद्र और पार्टी के महासचिव श्रवण रेड्डी उपस्थित थे।

सरदार पटेल मार्ग स्थित पार्टी के नए कार्यालय का भी जायजा लिया

इसी क्रम में मुख्यमंत्री केसीआर ने सरदार पटेल मार्ग स्थित पार्टी के नए कार्यालय भवन का भी जायजा लिया जहां से पार्टी का काम काज जल्द शुरू होगा। राजधानी में इसी कार्यालय से बीआरएस पार्टी का कामकाज शुरू होगा। हैदराबाद के साथ साथ दिल्ली कार्यालय पर भी केसीआर अब ध्यान देंगे। मुख्यमंत्री केसीआर राज्य में मुनुगोडे उपचुनाव को लेकर पार्टी नेताओं को निर्देश दे रहे हैं, साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के विस्तार के लिए गहन विमर्श कर रहे हैं। वे दोनों स्तर पर काम काज में लगे हुए हैं।

केसीआर ने हाल ही में तेलंगाना के एसटी समुदाय के लिए आरक्षण को छह प्रतिशत से बढाकर दस प्रतिशत करने की घोषणा की है। इसका प्रभाव देश के सभी राज्यों के एसटी समुदाय पर पड़ा है। साथ ही उन्होने तेलंगाना में दलित बंधु योजना के तहत रोजगार के लिए प्रत्येक विधान सभा में पांच सौ दलित युवाओं को दस लाख रूपए देने की घोषणा की है जिसका लाभ युवाओं को मिलना शुरू हो गया है।

यह दस लाख रूपए राज्य सरकार दे रही है जिसका युवाओं को व़ापस भुगतान नहीं देना है। इस प्रकार की योजनाओं का विस्तार अन्य राज्यों में किया जाना संभव है। रायथू बंधु योजना भी तेलंगाना के किसानों के लिए बड़ी योजना है जिसमें सरकार प्रत्येक किसान को दस हजार रूपए प्रति एकड़ प्रति वर्ष कृषि कार्य के लिए देती है। केसीआर तेलंगाना मॉडल की बात पूरे देश में करेंगे । साथ ही किसानों की आवाज उठाएंगे। केसीआर दिल्ली में पार्टी के कार्यालय के निरीक्षण के अलावा पार्टी नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited