SpiceJet Flight: लेह जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट पक्षी से टकराने के बाद वापस दिल्ली लौटी सभी यात्री सुरक्षित

लेह जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान के इंजन में से एक पक्षी के टकरा जाने के कारण उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दिल्ली वापस लौट आया, सभी यात्री सुरक्षित हैं।

स्पाइसजेट फ्लाइट

मुख्य बातें
  1. लेह जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान पक्षी टकराने की वजह से दिल्ली वापस लौट आया
  2. 135 लोगों को लेकर लेह जा रहा बोइंग 737 विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया
  3. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दिल्ली वापस लौट आया, सभी यात्री सुरक्षित हैं

SpiceJet flight emergency landing: लेह जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान रविवार सुबह पक्षी टकराने की वजह से दिल्ली वापस लौट आया। एयरलाइन ने यह जानकारी दी, यह विमान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया और सभी यात्री सामान्य तरीके से बाहर आ गए।

सूत्र ने बताया कि करीब 135 लोगों को लेकर लेह जा रहा बोइंग 737 विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया।

स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि विमान के इंजन 2 से पक्षी टकराने के बाद एसजी विमान वापस लौट आया, एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग नहीं की, बल्कि यह सामान्य तरीके से उतरा।

End Of Feed