PM आवास में AAP नेताओं को नहीं मिली एंट्री, सौरभ भारद्वाज बोले-हम 'तेरा घर, मेरा घर' की बहस खत्म करने आए थे

Delhi CM Residence Row: भाजपा के तंज की प्रतिकिया में ‘आप’, भाजपा को प्रधानमंत्री आवास को मुद्दा बनाकर घेरने की कोशिश कर रही है। ‘आप’ का कहना है कि प्रधानमंत्री एक आलीशान जीवन जीते हैं और पार्टी ने उनके आधिकारिक आवास को ‘राज महल’करार दिया है। भाजपा, विधानसभा चुनाव के अपने प्रचार अभियान में ‘शीश महल’के मुद्दे पर ‘आप’को घेरने में लगी है।

पीएम आवास में दाखिल होना चाहते थे आम आदमी पार्टी के दोनों नेता।

Delhi CM Residence Row: दिल्ली में पीएम और सीएम के सरकारी आवासों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच ठन गई है। आप नेता संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज बुधवार को प्रधानमंत्री आवास देखने के लिए 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे लेकिन इन्हें आवास के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। इसके बाद दोनों नेता वहां से लौट गए। इसके बाद दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'हम यहां ये तेरा घर, ये मेरा घर की बहस खत्म करने आए थे। हमने कहा कि दिल्ली के सीएम और पीएम दोनों का आवास लोगों को दिखाना चाहिए।'

भाजपा बताए-सीएम आवास में कहां है 'गोल्डेन टॉयलेट'-संजय सिंह

वहीं, मीडिया से बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने जो आरोप लगाए हैं, उसे बताना चाहिए न कि सीएम आवास में कहां पर सोने का टॉयलेट, स्विमिंग पूल और मिनी बार है। हम पीएम आवास जाना चाहते थे लेकिन हमें जाने नहीं दिया। संजय सिंह ने दावा करते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 67 जोड़ी जूता और पांच हजार शूट हैं। वह 8 हजार 400 करोड़ रुपए की जहाज में चलते हैं। 12-12 करोड़ की छह गाड़ियां उनके साथ काफिले में चलती हैं। उनके पास 10-10 लाख रुपए के पेन हैं।' AAP नेता ने कहा कि राजमहल' में उन्हें जाने नहीं दिया, रोक दिया। हम वापस जा रहे हैं।

हमें रोकने का निर्देश किसने दिया?-भारद्वाज

भारद्वाज को एक अधिकारी से बोलते हुए सुना गया, ‘आपको हमें रोकने का निर्देश किसने दिया? मैं एक मंत्री हूं और मैं यहां मुआयना करने के लिए आया हूं। आप मुझे कैसे रोक सकते हैं और किसके आदेश पर? क्या आपको उपराज्यपाल से निर्देश मिले हैं?।’इससे पहले सिंह और भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे पत्रकारों को प्रधानमंत्री आवास पर भी ले जाएंगे, जिसे ‘आप’ ने ‘राज महल’करार दिया और दावा किया कि इसे 2,700 करोड़ की लागत से बनाया गया है।

End Of Feed