'विनेश आप चैंपियनों की चैंपियन हैं, भारत को आप पर नाज है', ओलंपिक से अयोग्य होने पर PM मोदी ने बढ़ाया हौसला
Vinesh Phogat disqualification : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को आप पर नाज है। आप हर एक भारतीय के लिए प्रेरणा की स्रोत हैं। आप के साथ आज जो कुछ हुआ है वह तकलीफ देने वाला है। पीएम ने कहा, 'जो मैं अनुभव कर रहा हूं, शायद शब्द उस पीड़ा को बयां कर पाएं।'
पीएम ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया।
- महिला पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक प्रतियोगिता के लिए अयोग्य घोषित
- 50 किलोग्राम वजन वर्ग में निर्धारित सीमा से उनका वजह ज्यादा हो गया
- कल तक पदक जीत रहीं विनेश अब बिना पदक के देश लौटेंगी, लोग मायूस
Vinesh Phogat disqualification : ओलंपिक से भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश का हौसला बढ़ाते हुए कहा है कि आप चैंपियनों की चैंपियन हैं। देश को आप पर नाज है। आप हर एक भारतीय के लिए प्रेरणा की स्रोत हैं। आप के साथ आज जो कुछ हुआ है वह तकलीफ देने वाला है। पीएम ने कहा, 'जो मैं अनुभव कर रहा हूं, शायद शब्द उस पीड़ा को बयां कर पाएं।'
पीएम ने कहा कि 'हमें पता है कि आप जबर्दस्त वापसी करती हैं। चुनौतियों को स्वीकार करना आपका स्वभाव है। आप और ताकतवर होकर वापस लौटें। हम सभी आपके साथ हैं। विनेश को अयोग्य करार दिए जाने की घटना को पीएम ने काफी गंभीरता से लिया है।'
यह भी पढ़ें-क्यों ओलंपिक से अयोग्य घोषित की गईं विनेश फोगाट, क्या कहता है नियमपीएम ने पीटी उषा से बात की, मामले को उठाने के लिए कहा
इस बारे में पीएम ने आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की है और उनसे इस पूरे मामले की जानकारी मांगी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताने के लिए कहा है कि विनेश यदि फाइनल नहीं खेलती हैं तो भारत के पास क्या विकल्प है। उन्होंने विनेश मामले में सभी विकल्पों को आजमाने के लिए कहा है। साथ ही प्रधानमंत्री ने पीटी उषा से विनेश के अयोग्यता मामले में कड़ा विरोध जताने के लिए कहा है। बता दें कि 50 किलोग्राम भार वर्ग में विनेश का आज फाइनल था लेकिन फाइनल से ठीक पहले उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। बताया गया कि उनका वजन 100 ग्राम बढ़ गया है। ओवरवेट होने की वजह से वह फाइनल नहीं खेल सकतीं।
हम सभी आपके साथ हैं-PMविनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था । उन्हें आज देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था । प्रधानमंत्री ने विनेश की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है। उन्होंने एक्स पर लिखा ,‘विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो। आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिये प्रेरणास्रोत हो।’ उन्होंने आगे लिखा ,‘आज के झटके से दुख पहुंचा है । काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं । लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी । चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है। मजबूती से वापसी करो। हम सभी आपके साथ हैं।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: झारखंड में इंडिया तो महाराष्ट्र में NDA सरकार, मतगणना जारी; नॉर्थ इंडिया में ठंड की दस्तक
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited