'विनेश आप चैंपियनों की चैंपियन हैं, भारत को आप पर नाज है', ओलंपिक से अयोग्य होने पर PM मोदी ने बढ़ाया हौसला

Vinesh Phogat disqualification : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को आप पर नाज है। आप हर एक भारतीय के लिए प्रेरणा की स्रोत हैं। आप के साथ आज जो कुछ हुआ है वह तकलीफ देने वाला है। पीएम ने कहा, 'जो मैं अनुभव कर रहा हूं, शायद शब्द उस पीड़ा को बयां कर पाएं।'

पीएम ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया।

मुख्य बातें

  • महिला पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक प्रतियोगिता के लिए अयोग्य घोषित
  • 50 किलोग्राम वजन वर्ग में निर्धारित सीमा से उनका वजह ज्यादा हो गया
  • कल तक पदक जीत रहीं विनेश अब बिना पदक के देश लौटेंगी, लोग मायूस

Vinesh Phogat disqualification : ओलंपिक से भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश का हौसला बढ़ाते हुए कहा है कि आप चैंपियनों की चैंपियन हैं। देश को आप पर नाज है। आप हर एक भारतीय के लिए प्रेरणा की स्रोत हैं। आप के साथ आज जो कुछ हुआ है वह तकलीफ देने वाला है। पीएम ने कहा, 'जो मैं अनुभव कर रहा हूं, शायद शब्द उस पीड़ा को बयां कर पाएं।'

पीएम ने कहा कि 'हमें पता है कि आप जबर्दस्त वापसी करती हैं। चुनौतियों को स्वीकार करना आपका स्वभाव है। आप और ताकतवर होकर वापस लौटें। हम सभी आपके साथ हैं। विनेश को अयोग्य करार दिए जाने की घटना को पीएम ने काफी गंभीरता से लिया है।'

यह भी पढ़ें-क्यों ओलंपिक से अयोग्य घोषित की गईं विनेश फोगाट, क्या कहता है नियम

पीएम ने पीटी उषा से बात की, मामले को उठाने के लिए कहा

इस बारे में पीएम ने आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की है और उनसे इस पूरे मामले की जानकारी मांगी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताने के लिए कहा है कि विनेश यदि फाइनल नहीं खेलती हैं तो भारत के पास क्या विकल्प है। उन्होंने विनेश मामले में सभी विकल्पों को आजमाने के लिए कहा है। साथ ही प्रधानमंत्री ने पीटी उषा से विनेश के अयोग्यता मामले में कड़ा विरोध जताने के लिए कहा है। बता दें कि 50 किलोग्राम भार वर्ग में विनेश का आज फाइनल था लेकिन फाइनल से ठीक पहले उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। बताया गया कि उनका वजन 100 ग्राम बढ़ गया है। ओवरवेट होने की वजह से वह फाइनल नहीं खेल सकतीं।

End Of Feed